Agniveer, Recruitment,

Agniveer Recruitment- 6 से 20 अक्टूबर तक होगी अग्निवीर भर्ती, प्रशासन चौकस

सागर वॉच
 अक्टूबर माह के प्रथम पखवाड़े में जिले में अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतज़ाम करना शुरू कर दिया है। जिला कलेक्टर ने  6 अक्टूबर से आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शास. इंजीनियरिंग कालेज में हुई समीक्षा बैठक में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 1 अक्टूबर के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

उन्होंने निर्देश दिए कि बीना रेलवे स्टेशन एवं ललितपुर रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रेलवे के माध्यम से सागर स्टेशन आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भर्ती स्थल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दो एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्थाई एवं अस्थाई शौचालय के साथ ही पेयजल हेतु टैंकरों एवं कैम्परो की व्यवस्था भी सुनिष्चित की जाएं। 

कलेक्टर आर्य ने कहा कि भर्ती स्थल पर फोटोकापी मशीन, एमपी ऑनलाइन क्योस्क सेंटर ,फोटो स्टूडियो, चाय ,पानी ,नाश्ता एवं भोजन की दुकानों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानें संचालित करेंगे उन्हें पास प्रदान किए जावे। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल एवं भर्ती स्थल के बाहर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था की जावे।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की ड्रोन एवं वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। भर्ती स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिला पुलिस बल के साथ आर्मी के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।

कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती परीक्षा में लगभग 70000 से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 5500 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, जो प्रातः 7ः00 बजे से प्रारंभ होगी और देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाली अभ्यार्थियों की समस्त प्रकार की परीक्षाएं उसी दिन संपन्न हो, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती स्थल पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षार्थियों को दिनांक एवं समय के हिसाब से प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिनमें क्यूआर कोड की स्कैनिंग से स्थल पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में बैकलॉग  नहीं रखा जाएगा। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जो भी अधिकारी-कर्मचारी लगेंगे, उनके लिए विशेष प्रवेश पत्र जारी होंगे, जो भर्ती परीक्षा स्थल पर प्रवेश के लिए आवश्यक होंगे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours