Garba Dance, MLA, Shailendra Jain, Navratri

Press Conference-भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव  -शैलेन्द्र जैन

सागर वॉच/
  नवरात्रि के समय  पूरे देश में गरबा नृत्य की धूम मच जाती है। गुजरात राज्य से शुरू होकर गरबा अब पूरे देश में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण चारों दिशाओं में आयोजन किया जाता है। सागर नगर में भी विभिन्न समितियों एवं गैर शासकीय संगठनों (एनजीओ )के माध्यम गरबा का आयोजन किया जाता है। इस बार  सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक गरबा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। 

यह विचार नवरात्रि के अवसर पर होने वाले गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि,इस बार सागर में बड़े उत्साह एवं पूर्ण धार्मिक संस्कृति के आधार पर सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा। 

 उन्होंने कहा कि गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है। जिन प्रतिभागियों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिये अपना पंजीयन करा लिया है, उनकी सागर शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है। 

ऐसे प्रतिभागी या उनके परिवारजन जो इस गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं एवं इस मेले का आनंद लेना चाहते है, परन्तु पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे प्रतिभागियों के लिये अलग से एक सर्किल तैयार किया जायेगा। इस तरह दो घेरे तैयार किये जायेगे। एक सर्किल में पंजीयन वाले प्रतिभागी एवं दूसरे घेरे में  बिना पंजीयन वाले सामान्य प्रतिभागी रहेगे। 


इस प्रतियोगिता के नियम सख्त बनाये गए है, ताकि कोई भी देवी के आराधना के पावन पर्व में धार्मिक वायुमंडल को दूषित न कर सके। सभी शहरवासी सपरिवार इस गरबा महोत्सव में उपस्थित हो एवं शांतिपूर्वक गरबा महोत्सव एवं मेले का आनंद ले। हम गरबा को बड़े शहरों एवं महानगरों की भांति शने-शने सागर नगर में स्वरूप प्रदान करेंगे। 

गरबा महोत्सव के लिए जैन पब्लिक हाई स्कूल के मैदान को  तैयार किया है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से यह विषय जन-जन तक पहुँचेगा, तभी ज्यादा से ज्यादा लोग इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति तय कर पायेगे। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा  संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,संरक्षक अभिषेक जैन (रोटेरियन),मुकेश जैन, नमन जैन मनुहार सिंहस्थ NGO से आयोजक लकी सराफ, विक्की सराफ, संकल्प जैन, अंशुल गुप्ता, आर्यमन केशरवानी ,अभिषेक पटैल , रचना रैकवार तृप्ति तिवारी ,गोविंद पटैल,राजेन्द्र आठ्या, आशीष सोनी, मुस्कान साहू, सुरभि सोनी,सुशील पटैल,समीर ,हर्षित जैन, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours