News In Short, Sagar News, Sagar Watch

News In Short- Sep 2022-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के  तीर्थयात्री  जायेंगे   काशी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 
तीर्थयात्री अयोध्या से काशी जाएंगे 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या से काशी विश्वनाथ बनारस के लिए  ट्रेन 25 सितंबर को रवाना होगी। डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा करने के लिए 16 सितंबर शाम 5 बजे तक  आवेदन जमा होंगे।  

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में वही तीर्थयात्री जायेंगे, जिन्होंने पूर्व में किसी भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा नहीं की हो ।उन्होंने बताया कि अयोध्या से काशी विश्वनाथ बनारस के लिए जाने वाले तीर्थयात्री आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी आवश्यक रूप से अपने आवेदन में अंकित करें।

नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 268 नाम निर्देशन पत्र जमा

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत होने वाली 27 सितंबर निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन के अंतिम दिन 268 नाम निर्देशन पत्र कुल जमा किए गए । कर्रापुर नगर परिषद के लिए 53 पुरुष एवं 57 महिला कुल 110 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए ।

गढ़ाकोटा में 41 पुरुष 46 महिला कुल 87 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन जमा हुए। इसी प्रकार खुरई नगर पालिका परिषद में 33 पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा एवं 38 महिला अभ्यर्थियों द्वारा कुल 71 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

अनुपस्थित रहने पर भृत्य की सेवाएं समाप्त

जिले के राहतगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति पर नियुक्त नीरज अहिरवार बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित चलने पर उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया। नीरज अहिरवार को मौखिक एवं पत्राचार द्वारा सूचित भी किया गया, किंतु उनके कार्यव्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन अपने वे कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए। कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप उनकी  अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।    

उप संचालक उद्यान 

वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी भरतलाल पटेल, प्रभारी उप संचालक उद्यान 31 अगस्त को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप महेन्द्र कुमार भट्ट ( वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ) विकास खण्ड अजयगढ़ को अपने कार्य के साथ के साथ-साथ उप संचालक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से सौंपा गया है। वे आहरण संवितरण का कार्य भी करेंगे।   

आजादी का रंग महोत्सव मध्य प्रदेश नाट्य महोत्सव 14 सितम्बर से..

स्थानीय सांस्कृतिक संस्था- लोक संस्कृति कला समिति द्वारा आज़ादी के रंग महोत्सव के अंतर्गत रविन्द्र भवन सागर में मध्य प्रदेश नाट्य महोत्सव का आयोजन 14 सितम्बर से किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किये जा रहे

 इस महोत्सव में प्रथम दिवस की प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली एवं संस्था रंगाभ्यास नाट्यशाला द्वारा दी जायेगी चेखब की कहानी समुंदर का किनारा जिसका निर्देशन किया है एन एस डी के विद्यार्थि रहे सुशील कांत मिश्रा ने। 

महोत्सव के दूसरे दिन की प्रस्तुति 'तुम कितनी खूबसूरत हो' का मंचन किया जायेगा। अन्वेषण थियेटर ग्रुप के इस नाटक का निर्देशन किया है अभिनेता और डायरेक्टर जगदीश शर्मा ने। सागर शहर के सुधि दर्शकों से  नि:शुल्क हो रहे इस नाट्य महोत्सव में पधारने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गयी है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours