Bank Workshop- उद्यम क्षेत्र के विकस  में  बैंकों की भूमिका अहम्

सागर वॉच/
भारतीय रिजर्व बैंक  द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्तपोषण में कार्यरत बैंकर्स की क्षमता संवर्धन के लिए राष्ट्रीय मिशन 2.0(छ।डब्।ठै 2.0) के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का सागर में आयोजन किया गया। 

भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री हेमन्त कुमार सोनी ने प्रतिभागियों का स्वागत कर समग्र आर्थिक वातावरण में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्ता एवं इस क्षेत्र के विकास में बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं सिडबी के अधिकारियों ने भी अनुभव साझा किए ।


कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक के श्री सुधीर केसरवानी (सहायक महाप्रबंधक) ने किया तथा श्री के.एम. माथुर (सहायक महाप्रबंधक) ने रिज़र्व बैंक के  दिशानिर्देश एवं श्री सचिन सुले (प्रबंधक) ने विदेशी मुद्रा विनिमय हेतु संचालित विशेष पोर्टल के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। 

इसके अतिरिक्त कार्यशाला में एमएसएमईएस में क्रेडिट फ्लो को पुनर्जीवित करना, एमएसएमई ऋण में सीआईसी की भूमिका, ऋण दस्तावेज और एमएसएमई ऋण की वसूली के पहलुओं, सीजीटीएमएसई और एनसीजीटीसी की भूमिका,  एनपीए प्रबंधन, आदि विषयों को शामिल किया गया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान का फायदा सागर क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलेगा जिससे रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours