Nagar Nigam, Encroachment,

Alert-नगर निगम दो दिन में चिन्हित करेगा नालों का अतिक्रमण

सागर वॉच
नगर निगम सागर सभी वार्डों में नालों पर किये गए  
अतिक्रमण को 2 दिन में चिन्हित करेगा व उनके भवन स्वामियों को नोटिस देकर उनसे अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए कहेगा अन्यथा निगम द्वारा उसे हटा दिया जायेगा और कार्यवाही में आने वाला पूरा व्यय उस भवन स्वामी से वसूल किया जायेगा।

नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त इंजीनियरों और अतिक्रमण प्रभारी को दिये है कि नाले / नालियों पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कच्चा या पक्का अतिक्रमण किया गया है तो उसे तोड़ा जायेगा इसके लिये लिये समस्त सब इंजीनियर उनकों सौपे गये वार्डो में जो भी नाला / नालियों पर अतिक्रमण किये गये है उनको तुरंत नोटिस दें कि वह दो दिन के भीतर नाले / नालियों से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम द्वारा किये गये निर्माण कार्य हटा दिया जायेगा।

निगमायुक्त ने शहर के जलभराव क्षेत्रों में नालो / नालियों से हटाने हेतु चलायी जा रही मुहिम की समीक्षा करते हुये निर्देष संबंधितों को दिये है। बैठक में उन्होने कहा कि शहर के जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी थी, उसका प्रमुख कारण नालों पर किया गया अतिक्रमण था क्योंकि उन स्थानों पर नालों की सफाई नहीं हो पायी या अतिक्रमण के कारण उसका क्षेत्रफल कम हो गया, जिससे जलप्रदाय अवरूद्व हुआ। इसलिये ऐसे सभी 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours