News In Short-04 August 2022-अब भू अधिकार ऋण पुस्तिका नहीं जाना होगा पटवारी के पास


NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 04 Aug 2022


अब भू अधिकार ऋण पुस्तिका नहीं जाना होगा पटवारी के पास 

किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है ।

कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं।
राजस्व विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि सुविधाजनक रूप से किए गए बदलाव का ई-तकनीक के माध्यम से लाभ उठाएँ और परेशानी से बचें। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

किसान स्वयं कर सकेंगे 15 अगस्त तक गिरदावरी


उप संचालक, कृषि विभाग ने बताया कि ई - गिरदावरी अपनाएं, खेत से ही स्वयं फसल की जानकारी दर्ज कराएं और समय - सीमा फसल की जानकारी 1 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक दर्ज कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गिरदावरी की उपयोगिता प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण एवं कृषि ऋण न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज उपार्जन के लिए, फसल हानि की स्थिति के आंकलन में आवश्यक कृषि योजनाओं के विभिन्न आवेदनों में उपयोगी एमपी किसान एप है।

मध्यप्रदेश शासन प्रक्रिया गूगल प्ले स्टोर एम.पी. किसान एप डाउनलोड करें और लॉगिन करें, फसल स्व - घोषणा, दावा आपत्ति ऑप्शन पर क्लिक कर अपने खाते को जोड़ें प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला तहसील, ग्राम, खसरा आदि का चयन करें और खसरे पर क्लिक करने पर सैटेलाइट के माध्यम से संभावित फसल की जानकारी मिलेगी। सहमत होने पर एक क्लिक करते ही खेत पर खड़े होकर यही जानकारी दर्ज हो जाएगी सैटेलाइट की जानकारी न होने अथवा सैटेलाइट की जानकारी से असहमत होने पर फसल की जानकारी खेत में खड़े होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज करें।

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण कराने 28.15 करोड़ मंजूर


सागर।
 मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश की स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इसके तहत खुरई विधानसभा क्षेत्र में रोड़ा से खैराई मार्ग निर्माण हेतु 441.95 लाख, खैरा-पथरिया बामन से रिछा मार्ग निर्माण हेतु 180.88 लाख, मड़ावन गौरी से बरोदिया कलां मार्ग निर्माण हेतु 745.90 लाख, हड़ली से हडुआ-मड़ावन मार्ग निर्माण हेतु 915.24 लाख एवं अंडेला से बरोदिया गौसाई मार्ग निर्माण हेतु 531.35 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इन सड़कों के निर्माण प्रारंभ कराने के लिए एक सप्ताह में निविदायें भी जारी हो जाएंगी।

कांग्रेस देशव्यापी धरना 5 अगस्त को 

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया कि 5 अगस्त 2022 को भारतीय युवा कांग्रेस देशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सभी प्रदेश इकाइयों,जिला इकाइयों,ब्लॉक इकाइयों को निर्देश दिए कि देश में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार को होने वाले संसद घेराव में शामिल हो उसी तारतम्य में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता  संसद भवन घेराव के कार्यक्रम में शामिल होंगे

                  
भूमि का क्रय विक्रय भी भू-अभिलेख पोर्टल से जुड़ा

आमजन की सुविधा के लिये प्रदेश में भूमि क्रय-विक्रय (रजिस्ट्री) को भी भू-अभिलेख पोर्टल के इंटीग्रेशन से सरल बनाया गया है । सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को परस्पर जोड़ा गया है। 
जनता को रजिस्ट्री के समय भूमि का सत्यापन किये जाने की सुविधा दी गई है एवं उसी समय नामांतरण के लिये प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्री होते ही रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल पर नामांतरण स्वतः दर्ज हो जाता है एवं पेशी की तारीख भी तय हो जाती है।
                                    

संतान देखभाल अवकाश नहीं मिलेगा परिवीक्षा अवधि में 

मध्यप्रदेश सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 में संशोधन करते हुये संतान पालन अवकाश जोड़ा गया है। अवकाश नियम 38 के तहत महिला शासकीय सेवकों को संतान देखभाल अवकाश की स्वीकृति सामान्य रूप से परिवीक्षा कालावधि के दौरान स्वीकृत नहीं किया जायेगा तथापि, विशेष परिस्थितियों में, यदि परिवीक्षा कालावधि के दौरान अवकाश स्वीकृत किया जाता है तो परिवीक्षा की अवधि स्वीकृत अवकाश की उस कालावधि के बराबर अवधि तक के लिए बढ़ा दी जाएगी, जिसके लिए अवकाश स्वीकृत किया गया है।

मच्छरजनित बीमारियों से बचने की सलाह

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के गोस्वामी ने बताया कि वर्षा के मौसम में होने वाली बीमरियां जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड हो सकते है सर्दी, जुखाम, बुखार से बचने के लिए बारिश में ज्यादा देर तक न भीगे, भीगने से बचे, भीगने पर शरीर को साफ-कपड़े से पोछे तुरंत कपड़े बदले।

मलेरिया से बचने के लिये अपने घर के आसपास गड्डा न होने दें, अगर गड्डा हो तो, उसमें पानी इकठा न होने दें। हैजा से बचने के लिए घर के आसपास सफाई रखें, गंदा पानी उपयोग में न लायें, पानी को छानकर या उबालकर उपयोग करें। टाइफाइड खतरनाक बीमारी में से एक है। यह संक्रमित जल व दूषित भोजन से होता है, इस बीमारी में तेज बुखार आता है एंव कई दिनों तक रहता है। इस बीमारी का संक्रमण रोगी के पित्ताशय में रहता है, टाइफाइड होने वाले रोगी से दूर रहना चाहिए और चिकित्सक से दवा लेनी चाहिए।

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने आम जनता से अपील की है कि वर्षा के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव जरूरी है। अगर बचाव न किया जाये तो यह खतरनाक हो सकती है। इसलिए कोई भी बीमारी होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखायें, जिससे रोग की पहचान की जा सके।                                

जीपीएफ खाता नम्बर के लिए व्हाट्सअप नम्बर जारी

प्रधान महालेखाकार कार्यालय-लेखा एवं हकदारी ग्वालियर ने एक जनवरी 2005 से पूर्व के ऐसे शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से आवेदन करने का आग्रह किया है, जिनको सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक आवंटित नहीं किया गया है। 

ऐसे अधिकारी-कर्मचारी खाता क्रमांक आवंटित करने और खाते में सुधार संबंधी आवेदन पत्र अपने विभाग से सत्यापित करा कर संपूर्ण विवरण सहित कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 8827409410 पर भेज सकते हैं। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अपने सामान्य भविष्य निधि से संबंधित विवरण कार्यालय की वेबसाइट  पर लॉगिन रजिस्टर कर प्राप्त किया जा सकता हैं।
                                               

पेंशनर संबंधित जानकारी अब डैश बोर्ड पर उपलब्ध

आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश पर्यावास भवन भोपाल द्वारा आई.एफ.एम. आई.एस. पेंशन मॉड्यूल के अर्न्तगत डैश बोर्ड की सुविधा प्रदान की गई है। सभी डीडीओ से कहा है कि डैश बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक विभाग के रेग्यूलर एवं एनपीएस से संबंधित कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित जिलेवार एवं विभागवार जानकारी डैस बोर्ड से प्राप्त कर सकते है।                     


हेपेटाइटिस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी ने बताया कि हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी जो वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है, हेपेटाइटिस में पांच प्रकार के वायरस होते है जिसमें हेपेटाइटिस ए.बी.सी.डी और ई इन पांचों वायरस को गंभीरता से लेना चाहिये।

उन्होंने बताया कि आस-पास साफ-सफाई का पालन करके इस बीमारी को कमतर किया जा सकता है। इसके साथ ही जन्म के बाद बच्चों को हेपेटाइटिस की वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। क्योंकि इनके कारण हेपेटाइटिस महामारी जैसी बनती जा रही है और हर साल इसकी वजह से होने वाली मृत्यु के आंकड़े भी बढ़ते जा रहें है। 

उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस-सी, प्रदूषित खाना, प्रदूषित पानी के कारण भी होता है। हेपेटाइटिस के लक्षण पीलिया, बहुत अधिक थकान, पेट में दर्द, सूजन, खुजली, भूख न लगना, अचानक से वजन कम होना आदि लक्षण होने पर हेपेटाइटिस बी और सी की रोकथाम के संक्रमण को रोकने के लिये सभी शासकीय संस्थाओं पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये। हेपेटाइटिस के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच एवं उपचार लें, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है।                         
10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित 

जिला पंचायत कार्यालय (हाथकरधा) के  जिला ग्रामउद्योग अधिकारी ने बताया कि  हाथकरधा संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल  से वर्ष 2022-23 हेतु कौशल एवं तकनीकी विकास योजनातंर्गत अनुसूचित जनजाति मद में रूपये तीन लाख का आवंटन जिले को प्राप्त हुआ है।

जिले की कार्यशील बुनकर समितियों/स्व-सहायता समूह/उद्यमियों/व्यक्तिगत बुनकर एवं अशासकीय संस्थाओं ( जो हाथकरघा बुनाई से संबंधित गतिविधियों संचालित करती हैं ) से वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 10 अगस्त 2022 तक आमंत्रित है । 

वित्तीय सहायता हाथकरधा’ सहायक उपकरण एवं हाथकरधा बुनियादी प्रशिक्षण 6 माह एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण 2 माह, रंगाई प्रशिक्षण 15 दिवस एवं डिजाइन डेव्लपमेंट 15 दिवस हेतु आवेदन जिला पंचायत (हाथकरधा शाखा) सागर में जमा किये जा सकते है ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours