Action,FIR,Collector

 


सागर वॉच। अगस्त 2022 । शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच अभियान के तहत मंगलवार को देवरी विकासखंड की  शासकीय उचित मूल्य की दो दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनो विक्रेताओं के विरूद् रहली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य दुकान सिमरिया हर्राखेडा व सिमरिया घाट (घाट पिपरिया) के विक्रेता क्रमशः  मुरारी दीक्षित व अजय गोस्वामी के द्वारा हितग्राहियों को राशन न देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही दोनों ने क्रमशः आठ लाख बहत्तर आठ सौ तीस रूपये के राशन व तीन लाख निन्यानवे हजार तीन सौ पच्चीस रूपये का घालमेल भी किया गया। जिस पर रहली थाने में धारा 406, 409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours