Publicity, Ad-Feature


सीईओ कचरा निष्पादन कार्य को जवाबदारी से कराएं

सागर। स्थानीय विधायक व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन जनपद की ग्राम पंचायत मड़ावन पायक के अंतर्गत रिछा टपरा से कुआं तक की सड़क बनाए जाने के आदेश मालथौन जनपद के सीईओ संजय सिंह को दिए हैं। मंत्री श्री सिंह ने तीन दिवस के भीतर सड़क पर गिट्टी मुरम आदि डाल कर आवागमन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं।

श्री सिंह के आदेश के तत्काल बाद उपयंत्री द्वारा सड़क का प्राक्कलन बनाया गया है। उन्हें बताया गया था कि लगभग 5 सौ मीटर का रास्ता खराब होने से वर्षाकाल में छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपयंत्री  उईके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण का काम आरंभ कर दिया जाएगा। तीन दिवस के भीतर इस सड़क को गिट्टी मुरम डाल आवागमन के लिए सुगम किया जाएगा। 

इसके अलावा उन्होंने  बरोदिया कलां नगर परिषद सीईओ को खेरा रोड की मुख्य सड़क के किनारे पड़े कचरे के ढेर को 24 घंटे में उठाने के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं कि दैनिक रूप से कचरा निष्पादन के कार्य को अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।

मालथौन में हुआ पंजीकृत किसानों के प्रशिक्षण एवं कृषि यंत्रों के वितरण का कार्यक्रम

मालथौन। हम किसान होने के बाद भी बाहर की सब्जियों का सेवन करते हैं। बाहर से आने वाली सब्जियों में कैसे रासायनिक खाद का उपयोग होता है ये हम भले भांति जानते हैं। इन रसायनिक खाद, दवाईयों से आज बहुत सारी बीमारियां तीव्र गति से बढ़ रहीं हैं। जीवन में स्वस्थ रहने से बड़ी खुशी और कुछ नहीं है, अगर स्वस्थ रहना है और अस्पतालों से बचना है तो हमें अपनी दिनचर्या सुधारनी होगी, मेहनत करनी होगी। यह बात शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने मालथौन में आयोजित प्रशिक्षण एवं कृषि यंत्रों के वितरण कार्यक्रम में कही।

लखन सिंह ने शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति अंतर्गत पंजीकृत कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया और आधुनिक कृषि की जानकारी दी। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने पंजीकृत कृषकों को कृषि यंत्रों का वितरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने यूपी, हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की महिलाएं घर गृहस्थी के काम के अलावा खेती किसानी के कार्य भी करतीं हैं। जैसे मवेशियों के लिए घास काटना, सब्जी उगाना, दूध का उत्पादन करना यहां तक की कुछ महिलाएं ट्रेक्टर चलाकर खेत जोतने का काम भी कर लेतीं हैं।

श्री सिंह  ने कहा कि कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि हम बिना ग्रोमोर और डीएपी के गेंहू का उत्पादन करें और आर्गेनिक खेती की ओर अपने कदम बढ़ाएं। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि छोटे किसान अपने खेतों के कुछ हिस्से में गेंहू लगाकर साल भर के लिए अनाज इकट्ठा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेत के कुछ हिस्से में सब्जी लगाएं तो सब्जी बाहर से नहीं लेना पड़ेगी। अगर आपके पास गाय-भैंसे हैं तो दूध भी घर का ही होगा। यह प्रयास भी स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने का होगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनने में आप सहयोग भी प्रदान करेंगे।
 
खुरई/ शनिवार को अम्बेडकर वार्ड खुरई के सामुदायिक भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  लखन सिंह ने खुरई के लोगों की समस्याएं सुनी। कई समस्याएं मौके पर निराकृत की गईं। कुछ समस्याओं के लिए भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर शासकीय अधिकारी, भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours