Milk Prices Shoot Up in MP- मप्र में दूध मंहगा होने से बढ़ सकता है कुपोषण --कांग्रेस

Milk Prices Shoot Up in MP- मप्र में दूध मंहगा होने से बढ़ सकता है कुपोषण --कांग्रेस

सागर वॉच/20 मार्च/
  
मध्यप्रदेश में दूध के दाम बढ़ाए जाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य का कहना है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के चलते सरकारी नियंत्रण वाली सांची दूध डेयरी से मिलने वाले दूध के दाम 4/- प्रति लीटर बढ़ा कर बच्चों और आम जनता से दूध पीने का अधिकार भी छीन रही है। कुपोषण में नंबर 1 बन चुके  बच्चों महिलाओं और आम जनता की पहुंच से अब दूध भी दूर हो जाएगा। 

इस मुद्दे को उठाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने  प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रदेश की जनता इस समय सभी जरूरी वस्तुओं में महंगाई की मार से बुरी तरह पीड़ित है। प्रदेश भाजपा सरकार दूध के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए। 

उन्होंने प्रदेश सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया कि एक तरफ शराब के दामों को कम करने की तरफ चिंतित है। वही दूसरी तरफ सरकार की नाक के नीचे सोमवार 21 मार्च से दूध के दामों में एकदम से 4 रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी करना सरकार की नैतिकता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार से मांग की है कि कुपोषण के शिकार प्रदेश में दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेते हुए बच्चों महिलाओं और आम जनता को राहत दिलाए।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours