Youth Festival-कन्या महाविद्यालय में त्रि दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर से

Youth Festival-कन्या  महाविद्यालय में त्रि दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर से

सागर वॉच /16 दिसम्बर /

शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर  उत्कृष्टता महाविद्यालय में त्रि दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसंबर से 22दिसंबर तक किया जा रहा है. जिसमें 22 विधाओं में महाविद्यालय की छात्राएं भाग लेगीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.इला तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि युवा उत्सव के लिए महाविद्यालय को नोडल स्तरीय जिम्मेदारी  मिली है.

महाविद्यालय में 15 दिवसीय जूडो,कुश्ती, योग का शिविर संचालित होरहा है। वहीं जिला स्तरीय योग,फुटबाल और क्रिकेट का दायित्व भी मिला है। साथ ही स्वच्छतापखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के नवीन भवन राजघाट रोड पर पौधारोपण किया जाना है. 

संभवत: नवीन भवन में इस वर्ष के अंत तक एक संकाय भी पहुंच जायेगा। युवा उत्सव की जिला संयोजक डॉ अंजना चतुर्वेदी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विजय दिवस पर 16 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है   

वहीं जिला स्तरीय युवा उत्सव के स्थल निर्धारण को लेकर जिले के समस्त शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यो कीबैठक 17 दिसंबर को रखी गई है। डॉ सुनील श्रीवास्तव ने आयोजन की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर एनसीसी ऑफीसर अंशु सोनी उपस्थित रहीं। प्राचार्य इला तिवारी ने महाविद्यालय की उपलŽिधयों कोजनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि सकारात्मक खबरों के प्रचार और संस्था की बेहतर गतिविधियों के कारण यह महाविद्यालय संभाग ही नहीं राज्य स्तर पर अपना विशेष स्थान बना चुका है। खेल, एनसीसी,सांस्कृतिक गतिविधियों और शिक्षा के क्षेत्र में जब छात्राएं सफलता के नये आयाम छूती है तो संस्था के शिक्षकों को भी उचित सम्मान मिलता है। 

कॉलेज में छात्राओं की बढ़ती संख्या के बीच शिक्षकों कीकमी महसूस हो रही है फिर भी हमबेहतर से बेहतर काम करने काप्रयास कर रहे है। यह कॉलेज कन्या विश्वविद्यालय  के रुप में स्थापित हो इसके लिए शहर के लोग भी प्रयासरत है। कॉलेज के नए परिसर तक जाने के लिए छात्राओं को सिटी बस की सुविध मिलें इस हेतु भी हम लोग प्रयासरत है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours