Anti-Encroachement Drive-संजय ड्राइव मार्ग पर स्थित अतिक्रमण पर भी प्रशासन के निशाने पर

Anti-Encroachement Drive-संजय  ड्राइव मार्ग पर स्थित अतिक्रमण पर भी प्रशासन के निशाने पर
 सागर 16 दिसम्बर 2021

कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य ने गुरुवार को संजय ड्राइव रोड और लाखा बंजारा झील में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य में बाधक बन रहे निर्माणों को चिन्हित कर हटाया जाये।निरीक्षण के वक्त  नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक ए
सएससीएल 
आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक निर्माण में बाधक बन रहे मकान और दुकानों को चिन्हित करें, उनकी रजिस्ट्री की जांच करें और देखें कि निर्माण नगर निगम द्वारा पास किए गए नक्शे के मुताबिक हुआ है या नहीं? 

उन्होंने निर्देश दिए कि सडक निर्माण के लिए सभी बाधाओं को शीघ्र हटाएं, जिससे तेजी से काम पूरा किया जा सके। उन्होंने पंतनगर के पास संजय ड्राइव के खतरनाक मोड को भी देखा और यहां सुरक्षित यातायात के लिहाज से सडक निर्माण करने के निर्देश दिए। सडक की मजबूती के लिए बनाई जा रही टो-वॉल का भी कलेक्टर आर्य ने निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटी झील में नाला टेपिंग के साथ ही जलकुंभी हटाने के भी निर्देश दिए । 

कलेक्टर आर्य ने बडी झील में नाला टेपिंग के बाद हो रहे इंबैकमेंट के कार्य का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि इसका कॉम्पैक्शन सही तरीके से किया जाए। साथ ही उन्होंने इसके कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के काम में लगी मशीनों और मजदूरों की संख्या भी रोज देखी जाए। इंबैकमेंट का काम रात में भी किया जाए। साथ ही कल्वर्ट निर्माण का काम भी शुरू किया जाए।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours