Smart City Project-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बना सरकारी लूट का खुला अड्डा-कांग्रेस

Smart City Project-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बना सरकारी लूट का खुला अड्डा-कांग्रेस


सागर वॉच/07 दिसम्बर/ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सरकारी लूट का खुला अड्डा बन चुका है। यहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदारों से मिलकर संगठित गिरोह के रूप में सरकारी धन का दुरुपयोग कर आम जनता को लूटने में लगे हुए हैं। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट सिटी के डीपीआर निर्माण और सम्पूर्ण कार्यों का सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र एजेंसी से टेक्निकल व सोशल ऑडिट  कराने की मांग की जाएगी।

सरकार में बैठे हुए जिम्मेदार बड़े और कद्दावर मंत्री तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि तक घटिया निर्माण की बात को स्वीकार करने के बावजूद इस गिरोह के सामने घुटने टेककर नतमस्तक होने को मजबूर हैं। कांग्रेस पार्टी इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग करेगी।

   

Smart City Project-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बना सरकारी लूट का खुला अड्डा-कांग्रेस

विधायक और मंत्री भी घटिया निर्माण को लेकर स्मार्ट सिटी पर लगा चुके हैं आरोप 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने  स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे घटिया निर्माण कार्यों को लेकर बेहद तल्ख और तीखे आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के वजनदार और वरिष्ठ मंत्री तथा स्थानीय विधायक द्वारा स्मार्ट सिटी के घटिया निर्माण को लेकर बार बार उंगली उठाने के बाद अब आम जनता भी यह महसूस करने लगी है कि स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के रूप में अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार जेबकतरों के गिरोह की तर्ज पर सिर्फ आम जनता की जेबें काटने और सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जुटे हुए हैं।

 चौराहों पर विकास के नाम पर हो रही है  भरी भरकम चलानी कार्रवाई 

कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने अपने आरोपों में आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास में सिर्फ चौराहों पर सिग्नल और महंगे डिस्प्ले बोर्ड की चमक दमक दिखा कर सड़क सुरक्षा के नाम पर भारी भरकम चालानी कार्यवाही कर जनता की जेबें और गला काटने का काम किया जा रहा है।  

ब्रिटिश काल के अधिकारियों की तर्ज पर काम कर रहा स्मार्ट सिटी का पूरा अमला खुद को स्मार्ट और आम जनता को मूर्ख समझ रहा है। जिसके चलते ही शहर की मुख्य सड़कों और गली मुहल्लों में गड्ढों धूल व कीचड़ में तब्दील सड़कों के बावजूद स्मार्ट सिटी के सुनहरे सपनों के साथ सड़क सुरक्षा का पाठ आम जनता को पढ़ाया जा रहा है। जबकि बदहाल सड़कों पर चल रही जनता किसी भी तरह सुरक्षित नहीं है।

                      सागर तालाब के गहरीकरण सफाई और एलिवेटेड रोड के नाम पर डिसिल्टंग व सीवरेज में करोड़ों रुपए की राशि ठेकेदारों और अधिकारियों की तिज़ोरी में पहुंच चुकी है जबकि मैदान में तब्दील तालाब अपनी दुर्दशा के चरम पर है। 

इसी तरह सिविल लाइन से तिली की सड़क में समान मापदंडों का पालन करने के बजाय प्रभावशाली लोगों से मोटी रकम के एवज में व ठेकेदारों को फायदा देने सड़क नाली और डक्ट की लंबाई -चौड़ाई और ऊंचाई को बदलकर गुणवत्ताविहीन घटिया निर्माण किया जा रहा है। पिछले 3 माह से इस सड़क पर पैदल साइकिल और दुपहिया वाहनों से  गुजरने वाली आम जनता गरीब - मजदूर व छोटे नौकरी -पेशा लोग गढ्ढों धूल और कीचड़ से लगातार दुर्घटनाग्रस्त एवं घायल होकर बीमारियों से जकड़ रहे हैं।

       स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट की इन तमाम कारगुजारियों पर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और विधायक की बेचारगीपूर्ण टिप्पणियों पर उन्होंने आग्रह किया है कि वे जनहित में मूक दर्शक बनने के बजाय सरकारी चकाचौंध के लोभ को छोड़कर सड़कों पर आएं और आम जनता के साथ उनके हक व हितों की लड़ाई लड़ने का साहस दिखाएं।

                    जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे मुन्ना चौबे जितेंद्र सिंह चावला एड अनिल कोठारी रमाकांत यादव पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी कार्तिकेय रोहन महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित शिवराज लडिया ओमकार साहू फिरदोस कुरैशी गोवर्धन रैकवार राजाराम सरवैया सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू प्रवक्तागण डॉ दिनेश पटेरिया लक्ष्मीनारायन सोनाकिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल ताहिर खान डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी अतुल नेमा जमना प्रसाद सोनी हनीफ ठेकेदार रूपनारायण तोता यादव वीरेंद्र राजे जाहिद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में 
 शामिल हुए 

Share To:

Sagar Watch

Sagar Watch is the only news portal of Bundelkhand Region, which provide news updates in English & Hindi language. Rajesh Shrivastava, the Journalist, is the Chief Editor of this News Portal.

Post A Comment:

0 comments so far,add yours