Family Planning Operations- हर शिविर में तीस ऑपरेशन होगें

Family Planning Operations- हर शिविर  में  तीस ऑपरेशन  होगें

सागर 30 दिसम्बर 2021/ 
नसबंदी के वर्ष 2021-22 के  लक्ष्य  पाने के लिए जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों और शहरी क्षेत्रों में नसबंदी ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर का लक्ष्य 30 नसबंदी ऑपरेशन करना है। महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए माह जनवरी का कैंप कैलेण्डर जारी किया गया है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेश बौद्ध ने बताया कि जारी कैलेण्डर अनुसार 
महिला एवं पुरूष नसबंदी (एलटीटी एवं एनएसव्हीटी) शिविर

जिला चिकित्सालय में - 1, 8, 15, 22 और 29 जनवरी को  

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर एवं सीएचसी सुरखी में 3,10,17,24 और 31 जनवरी को 

सिविल अस्पताल खुरई एवं बीना में, 4 जनवरी को 

राहतगढ़ एवं जैसीनगर में, 5, 12 और 19 जनवरी को 

रहली एवं गढ़ाकोटा में, 6, 13, 20 और 27 जनवरी को 

देवरी एवं केसली में, 7, 14, 21 और 28 जनवरी को 

बण्डा एवं शाहगढ़ में, 11, 18 और 25 जनवरी को 

आयोजित किए जाएंगे। शिविर हेतु कैंप प्रभारी,सर्जन एवं सहायक सर्जन का डाक्टरों को कार्य दायित्व सौंपे गए है।  

सीएमएचओ ने सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल बीना एवं खुरई, सभी बीएमओ को निर्देशित किया है कि एलटीटी, एनएसव्हीटी केस होने पर सर्जन से समन्वय स्थापित कर समस्त नियमों का पालन करते हुए कैंप आयोजित कराएँ। 

प्रातः से दोपहर तक एक स्थान पर एवं दोपहर पश्चात दूसरे स्थान पर कैंप आयोजित करें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी दिन रविवार को कैंप आयोजित करना चाहें तो सर्जन डा. एमके जैन से चर्चा कर कैंप आयोजित करें। संबंधित संस्था प्रभारी अपनी संस्था की वरिष्ठ स्टाॅफ नर्स जिसे पूर्व से असिस्ट हेतु अनुभव है सर्जन के साथ ड्यूटी लगायें । 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours