Seprate-Bundelkhand-State-BJP-MP-UP

Seprate-Bundelkhand-State-BJP-MP-UP

सागर वॉच वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान झांसी मेें प्रधानमंत्री के मंच से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने घोषणा की थी कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही तीन वर्ष के अंदर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बना दिया जायेगा। प्रधानमंत्री को उनका वायदा याद दिलाने के लिए बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में हर माह अलग-अलग जिले में ज्ञापन दिया जाता है।आगामी 30  सितम्बर  सागर में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जायेगा। यह जानकारी मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। 

उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं ने जनता से किया गया वायदा पूरा नहीं किया।  इस 30 सितम्बर  वायदे के 7 वर्ष 4 माह पूरे हो जायेंगे। सहाय ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 35 देशी रियासतों से लिखित संधि के उपरांत 12 मार्च 1948 को विंध्य प्रदेश का गठन किया गया था जिसकी दो इकाईयां बुन्देखण्ड व बघेलखण्ड थी बुन्देलखण्ड की राजधानी नौगांव बनाई गई थी। किन्तु 1956 में राज्य पूनर्गठन आयोग के अनुसार बुन्देलखण्ड को उāार प्रदेश व मध्य प्रदेश में बांट दिया गया। तभी से अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य बनाने की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड में खनिज संपदा बिजली और पर्यटन स्थलों की भरमार है फिर भी यह क्षेत्र सरकारोंद्वारा की गई उपेक्षा के कारण अति पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जो दल अपने घोषण पत्र में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की बात को शामिल करेंगे उसे ही मोर्चा द्वारा समर्थन दिया जायेगा। 

सहाय ने बताया कि गुरूवार को सागर में जिला अधिव€ता संघ कार्यालय में अधिव€ताअेां से चर्चा कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु समर्थन मांगा गया इससे पहले मकरोनिया के गणेश एंजोरा मैरिज हॉल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और उन्हेांने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग का समर्थन किया।

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

 30 सितम्बर  को इसी शादी घर  से मोटर साइकिल रैली के माध्यम से लोग कचहरी परिसर पहुंचेंगे। शहर के लोग बस स्टेण्ड के नजदीक एकत्र होकर कचहरी परिसर पहुंचेंगे। इस दौरान रघुराज शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, सूरज यादव, सुन्दर ग्वाला, डॉ विवेक तिवारी, यश यादव, अक्षय हजारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours