Smart-City-Smart-Work

Smart City Smart Work
Photo Courtesy: Acharan

 सागर,वॉच। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते नजर नहीं आ रहे हैं जिसके नतीजतन सागर में शासकीय धन की बर्बादी का सिलसिला जारी है। स्मार्ट सिटी के कार्यों में बेहतर प्लानिंग और योजनाओं का ठीक तरह से क्रियान्वयन होता नहीं दिख रहा है । इसकी एक मिसाल सिविल लाइन से तिली के बीच बन रही स्मार्ट सड़क पर वनविभाग के नजदीक बनाये जा रहे नाले की इंजीनियरिंग है जिसकी खामी आम आदमी की तो नजर आ रही है लेकिन अधिकारियों  नहीं। 


कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से आने वाले पानी की निकासी के लिए चौड़ा नाला बनाया गया है लेकिन सड़क के दूसरी ओर जहां पानी जाना है। वहां मात्र दो फुट चौड़ी नाली बनाई गई है। वर्षा के दौर में पहाड़ से आने वाले भरपूर पानी की निकासी इस नाली से कैसे संभव हो पायेगी। 

यह बताने की स्थिति में कोई भी अधिकारी नहीं है इसके बावजूद बगल में बन रही कॉलोनी के संचालकों से भी चौड़ी नाली के निर्माण हेतु किसी भी तरह की चर्चा नहीं की जा रही है। 


ऐसे में अभी तो स्मार्ट सिटी के अधिकारी अपनी मनमर्जी का नाला बनाकर काम निकाल लेंगे लेकिन वर्षा के दौर में इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे उस समय आज गलती करने वाले अधिकारियों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पायेगी। पिछले कुछ दिनों से यहां काम बंद है। अधिकारी दूसरी ओर के नाला निर्माण को लेकर असमंजस में हैं।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours