Illegal-Liquor-Seized-जब्त-शराब-की-कीमत-50-लाख-के-लगभग

Illegal-Liquor-Seized-जब्त-शराब-की-कीमत-50-लाख-के-लगभग

सागर वॉच
 शहर के उपनगरीय क्षेत्र में पुलिस ने संदिघ्ध हालत में खड़ा एक ट्रक जब्त किया है। बताया गया ही की ग्राम बमोरा के शंकर मंदिर के पास खड़े इस ट्रक में शराब लदी हुयी थी। जब्त शराब की कीमत बाजार मूल्य से करीब 50 लाख बताई जा रही है। 

पुलिस द्वारा जारी अधिकृत जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई  की है। मंगलवार को मकरोनिया के बमोरा क्षेत्र से जब्त ट्रक से पुलिस ने 8 हजार 397 लीटर देशी शराब व 156 लीटर बियर की पेटियां बरामद की हैं। एमपी 20 जी 7550 में लदी शराब की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से 46 लाख 13 हजार आंकी गयी है। 

Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार

थाना बहेरिया द्वारा की गयी अवैध शराब की कार्यवाही कुल 8397 लीटर देशी शराब 156 लीटर वियर कीमती 4613000/- रूपये एवं एक ट्रक क्र0 एम पी 20 जी 7550 हुआ जप्त ।

भारी मात्रा मे जब्त शराब को अलग करके गिनती करने पर कुल 601 पेटियो मे देशी लाल मदिरा मशाला, प्रत्येक पेटी मे 50 क्वार्टर कुल 30050 क्वार्टर, कुल 5409 बल्क  लीटर जो कि सभी पेटियो मे डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर डिस्टिक सागर एम पी पिन कोड 470442 का लेविल लगा हुआ। 

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

इसके अलावा 195 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियो मे प्रत्येक बोरी मे 80 क्वार्टर कुल 15600 क्वार्टर करीबन 2808 बल्क लीटर देशी लाल मदिरा मशाला भरी हुयी पाई गयी शराब क्वार्टरो मे  डी सी आर डिस्टेलरी प्राईवेट लिमिटेड विलेज मेहर की लेविल लगी हुयी मिली एवं साथ मे 20 पेटी हन्टर वियर प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल कुल 156 बल्क  लीटर कीमती करीबन 48000 रूपये की ट्रक मे मौके से बरामद की गयी। 

पुलिस को कारवाई  में जब्त  शराब के संबध मे कोई भी वैध दस्तावेज  नही होने से धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । जब्त  शराब के संबंध में जाँच जारी हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours