News,Ashwagandha

सागर वाच  Sagar Watch

सागर 28 फरवरी 2024/
 
राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड निर्देशन में अश्वगंधा कैंपेन अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा एडिना इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी और इंजीनियरिंग सागर मे विश्व विज्ञान दिवस पर अश्वगंधा के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं व   उपस्थित स्टाफ को अश्वगंधा के बारे में जानकारी दी गई।

 
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अश्वगंधा के औषधीय गुण व आयुर्वेदिक के लाभ के बारे में बताया गया। डॉ रवि कुमार मिश्रा जिला नोडल अधिकारी औषधीय पादप बोर्ड कार्य आयुष विभाग द्वारा अश्वगंधा कैंपेन, अश्वगंधा की कृषि व इसके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को आयुष पद्धति एवं औषधीय पौधों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पारुल सारस्वत द्वारा अश्वगंधा के औषधि प्रभावों एवं घरेलू आयुर्वेदिक औषधी के बारे में बतलाया गया।

इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों पर चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में एडिना संस्था के संचालक सहित अन्य सदस्यों को अश्वगंधा पौधे भी दिए गए। एडिना इंस्टिट्यूट में उपस्थित गणमान्य सदस्यों द्वारा भी विश्व विज्ञान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही प्राकृतिक व आयुर्वेदिक औषधि कृषि को प्रोत्साहित करने की बात कही।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours