असेंबली ,assembly इलेक्शन ,Election,2023

Sagar Watch

Sagar Watch, 07 Nov 2023/
आज से 
विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम शरू हो रहा है। इसी के चलते  प्रशिक्षण केंद्रों पर 8, 9 एवं 10 नवम्बर को डाक मत पत्र हेतु सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं। जिनमें निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत कर्मी अपने प्रशिक्षण केंद्र पर ही डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे,ताकि उन्हें डाक मतपत्र वोटिंग हेतु कहीं और जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

फार्म 12 एवं एपिक कार्ड साथ में लाना होगा 

मतदान दल के सभी सदस्य फार्म 12 एवं एपिक कार्ड लेकर अवश्य आना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने उक्त निर्देश मतदान दलों के प्रशिक्षण  में संलग्न समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख तथा नोडल अधिकारी पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, अग्निशमन, पेयजल आपूर्ति, ऊर्जा एवं अन्य सभी अपने विभाग के निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न कर्मियो को सुविधा केंद्र एफसी पर उनके प्रशिक्षण दिनांकों में प्रशिक्षण स्थल पर ही डाक मत पत्र सुविधा का लाभ पात्रतानुसार निर्धारित दस्तावेजों के साथ लेने हेतु निर्देशित करें।

विधानसभा क्षेत्रनुसार प्रशिक्षण केन्द्र 

  • विधानसभा क्षेत्र बीना के लिए शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालस सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 6, 
  • खुरई में के लिए शास. ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय तिली सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 6, 
  • सुरखी के लिए शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 7, 
  • देवरी के लिए जैन उ.मा. विद्यालय बस स्टेंड सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 6, 
  • हली के लिए शास. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 8, 
  • नरयावली के लिए शास.एम.एल.बी.क्र.01 बस स्टेड के पास प्रशिक्षण केन्द्र 7, 
  • सागर के लिए केन्द्रीय विद्यालय क्र. 01  कैंट सागर में 6 एवं 
  • बंडा के लिए शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में प्रशिक्षण केन्द्र 7  

बनाये गये है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours