National Hindi Diwas

Sagar Watch, Shyamlam

SAGAR WATCH
 राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आर्ट्स एवं कामर्स कालेज की सहभागिता में श्यामलम् का दसवां वार्षिक आयोजन 14 सितंबर को आर्ट्स एवं कामर्स कालेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
 
इस अवसर पर आयोजित वार्षिक व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता रायपुर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ स्तंभकार व विचारक मूलतः मराठी भाषी साहित्यकार डॉ.चंद्रकान्त वाघ  होंगे। इस वर्ष के गैर हिन्दी भाषी विद्वान को दिए जाने वाले हिन्दी सेवी सम्मान से उन्हें विभूषित किया जाएगा।
 
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ.अजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ.संजीव दुबे प्राचार्य के विशिष्ट आतिथ्य में होने जा रहे इस समारोह की अध्यक्षता सागर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.सुरेश आचार्य करेंगे। 
 
इस वर्ष के पं.श्याम मनोहर गोस्वामी स्मृति मानस‌ मर्मज्ञ सम्मान से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक मानस मर्मज्ञ डॉ.बी.के.मिश्रा को तथा स्व.वर्षा सिंह स्मृति हिन्दी रचनाकार सम्मान से इंक मीडिया पत्रकारिता इंस्टीट्यूट के निदेशक, लेखक व पत्रकार डॉ.आशीष द्विवेदी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमर कुमार जैन करेंगे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours