PM NARENDRA MODI VISIT,DISTRICT ADMINISTRATION

SAGAR WATCH,

SAGAR WATCH/
PM NARENDRA MODI के 12 अगस्त के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने शहर के होटल, गेस्ट हाउस  10 से 13 अगस्त तक के लिए अधिग्रहित कर लिए हैं

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM NARENDRA MODI) के सागर में 12 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन के सभी कक्ष, वीआईपी गेस्ट के रूकने की व्यवस्था हेतु सराय अधिनियम के प्रावधान के तहत 10 से 13 अगस्त तक अधिग्रहित करने के आदेश दिए है। 

अधिग्रहित अवधि में विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर होटल, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, हॉस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आरक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर विजय डेहरिया मो. 8827011150 की अनुमति लेना अनिवार्य होगी।





 
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सागर  कब आ रहे हैं ?

 प्रधानमंत्री 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर शहर  प्रस्तावित आम सभा  में शामिल होंगे  

प्रधानमंत्री सागर शहर के किस स्थान पर आम सभा संबोधित करेंगे ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा जिले के ढाना गाँव में स्थित हवाई पट्टी पर आयोजित होगी 

प्रधानमंत्री किस कार्यक्रम में शामिल होने सागर आ रहे हैं ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर के बद्तूमा ग्राम में संत रविदास के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं यह मंदिर सौ करोड़ की लागत से बनेगा

When is Prime Minister Narendra Modi coming to Sagar?

On August 12, the Prime Minister will attend the proposed general meeting in Sagar city of Madhya Pradesh.

At which place in Sagar city will the Prime Minister address the general meeting?

The public meeting of Prime Minister Narendra Modi will be held at the airstrip located in Dhana village of the district.

Prime Minister is coming to Sagar to attend which programme?

Prime Minister Narendra Modi is coming to attend the Bhoomi Poojan program of Saint Ravidas temple in Badtuma village of Sagar. This temple will be built at a cost of 100 crores.


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours