Rahul Gandhi, Suprem Court

SAGAR WATCH, CONGRESS

SAGAR WATCH/ 04 JULY।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी दोष सिद्धि पर रोक लगाई गई है। इस खबर से समस्त कांग्रेस में उत्साह और ख़ुशी का माहौल है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में गौर मूर्ति के समक्ष आतिशबाजी की गई, एवं कांग्रेस जनों ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि राहुल गाँधी देश में सच की आवाज है,सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है, सत्य की जीत हुई है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन अशोक श्रीवास्तव, अंकलेश्वर दुबे प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित,देवेंद्र तोमर गुरजीत सिंह अहलुवालिया, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव,अमित रामजी दुबे,जितेंद्र रोहन,अखिलेश केसरवानी,राकेश राय,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,प्रदीप पाण्डेय,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जय रैकवार बंटी कोरी ,पप्पू गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह रौशनी खान,ताहिर खान,रजिया खान, नितिन पचौरी, राहुल व्यास,रवि सोनी,रामगोपाल खटीक, राकेश छावड़ा, शिवराज लड़िया,कल्लू पटेल, ओमकार साहू,मुरलीधर अहिरवार कमलेश सोनी,जमुना सोनी, सुल्तान कुरेशी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, कमलेश तिवारी ओंकार साहू,जगदीश साहू,अभिलाष जैन,दीनदयाल तिवारी,राजू बक्शी,अजय दुबे, गजेंद्र बँखीरिया, इम्तियाज़ भाई,सन्ना भाई जान,वीरेंद्र महावते, द्वारका चौधरीसंजय रैकवार श्रीदास रैकवार ,गब्बर पठान,पवन पटेल,महेश अहिरवार,अनिल दक्ष,गंगाराम अहिरवार,पवन केशरवानी,कुंजीलाल,गोपी लाल यादव,रवि यादव,भैयन पटेल,विजय छत्तानी, सुनील पावा, राहुल रजक,लीलाधर सूर्यवंशी,शैलेश अकेला जाहिद ठेकेदार,नरेश संकत,कुंदन विश्वकर्मा,नरेन्द्र मिश्रा,रोहित मांडले, जितेंद्र चौधरी,मानसी चौधरी,धीरू चौधरी, एजाज हुसैन,साजिद राइन,हरिश्चन्द्र सोनवार सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।



Quotes and Comments about Sc Decision Gives relief to Rahul Gandhi

What Randeep Singh Surjewala, Member Of Parliament (Rajya Sabha) Says?

The roar of truth will be heard again in the halls of democracy!

What Omar Abdullah, Vice President, Jammu & Kashmir National Congress Says?

Congratulations to the people of Wayanad upon having their representation in the Lok Sabha restored.

What M.K.Stalin, Chief Minister Of Tamilnadu Says ?

This decision reaffirms our belief in the strength of our judiciary and the importance of safeguarding democratic values.

क्या  कहा रणदीप  सिंह सुरजेवाला ने ?

सच की गर्जना फिर से  लोकतंत्र के गलियारों में सुनी जायेगी  

क्या कहा उमर अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय कांग्रेस ने ?

लोकसभा  में वायनाड के लोगों के प्रतिनिधित्व की बहाली पर बधाई ! 

 क्या कहा  एम के स्टालिन, मुख्यमंत्री, तमिलनाडू ने ?

यह फैसला लोकतान्त्रिक मूल्यों की सुरक्षा की अहमियत और न्यायपालिका की ताकत में हमारे भरोसे को  पुष्ट करता है 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours