digvijay Singh, Press Conference

Sagar Watch, digvijay Singh

छोटी -छोटी बातें- 

  • मप्र के सागर जिले की खुरई विधानसभा के गाँव बरोदिया नोनागिर में बीते शुक्रवार को सरे आम एक अनुसूचित जाति के युवक की हत्या व् उसके परिजनों से बदसलूकी होने की घटना ने राजनैतिक हलको में जैसे भूचाल सा ला दिया। घटना को लेकर सियासी दलों की आर से  भी  प्रतिक्रियाओं और विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया।
  • इसी सिलसिले में बुधवार को दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम बरोदिया नोनागिर पहुँच गए। दौरे के बाद उनकी मीडिया से हई चर्चा के बाद भाजपा की और से सामने आने वाली प्रतिक्रियाओं से भाजपा खेमे की बेचैनी की झलक भी साफ़ तौर पर नजर आयी
  • दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा पर बड़े तल्ख़ तेवर में कई आरोप लगाये। उन्होंने घटना   के लिए जिम्मेदार बताने वालों में  जिला प्रशासन. पुलिस , स्थानीय विधायक व् मंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक को नहीं बख्शा ।
    Sagar Watch

  • उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर उकसाने वाले अंदाज़ में कहा कि जहां एक ओर मोदी जी सागर में संत रविदास का मंदिर बनवा रहे हैं वहीँ उनके मंत्री अनुसूचित  जाति के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं अगर उनमें साहस है तो वो मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करें।

  • मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पहली घटना (वर्ष 2019) के समय  ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती तो आरोपियों को आगे कुछ करने की हिम्मत ही नहीं होती । इस सिलसिले में उन्होंने सरकार और पुलिस को निकम्मा तक कह डाला ।
    Sagar Watch Bhupendra Singh

  • मीडिया से चर्चा में मंत्री भूपेंद्र सिंह से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे उस समय भूपेंद्र सिंह की माली हालत क्या थी क्या सागर और खुरई वालों को पता नहीं है । उनके पास इतना पैसा कहाँ से आया, यह पैसा किसका है ?

  • राज्य सभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता दिग्विजय सिंह ने जिला प्रशासन को भी खूब खरी खोटी सुनायी और उसपर दोहरा मापदंड अपनाने  का आरोप लगाया। उन्होंने कहा पुर्व में जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकान -दूकान गिराने में जो तत्परता दिखाई वह खुरई के मामले में क्यों नजर आयी ? 

  • सागर नगर निगम के अध्यक्ष द्वारा खुरई के घटना क्रम को लेकर की गयी  प्रेस वार्ता से जुड़े सवाल पर व् इतने आवेशित हुए की उन्होंने देश भर के अहिरवार समाज से एकजुट होकर समाज के ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो समाज के लोगों पर अत्याचार करने वाले दबंगों के साथ खड़े हैं ।

  • उन्होंने मांग की  कि बरोदिया नोनागीर मामले में खुरई (ग्रामीण) के थाने के पूरे अमले निलंबित एवं स्थानांतरित किया जाए । इसके साथ ही मामले की जांच किसी विशेष जांच दल से कराई जाये किसकी कमान अतिरिक्त महानिदेशक  स्तर के अनुसूचित जाति के अधिकारी को सौंपी जाये ।

  • मीडिया द्वारा बताये जाने पर कि उनपर राखी की राजनीती करने के आरोप लगाये जा रहे हैं पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार को अपना लिया है और अब से जिन्दगी भर हर साल राखी का त्यौहार वो इस परिवार के साथ मनाने के लिए इस गाँव में आयेंगे ।
  • वहीं  दिग्विजय सिंह द्वारा मीडिया से की गयी सारी  बातचीत की प्रतिक्रिया में  मंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले से दिग्विजय सिंह पर आरोप लगते हुए कहा है कि वे नफरत की दूकान के मार्केटिंग हेड हैं । वे झूठ और नफरत फैलाने व् फोटो सेशन  कराने आए थे ।

 
 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours