JP thermal Power,District Admin

Ground Visit- जेपी थर्मल से ग्रामीणों की शिकायतें की सुनवाई होगी 20 जून को

सागर 13 जून 2023/
      जेपी थर्मल पावर प्लांट बीना आगासोद से प्रभावित सभी ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बीना आगासोद में स्थित जेपी पावर प्लांट के प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 


कलेक्टर दीपक आर्य ने मंगलवार को बीना आगासोद पहुंचकर जेपी प्लांट से प्रभावित ग्राम वासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं के संबंध में मंगलवार 20 जून को ग्राम पंचायत भवन सर्चौकी में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जेपी पावर प्लांट के अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, बीना तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद होकर आप लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जेपी प्लांट में प्रभावित समस्त ग्रामों के ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्थापन के समय जो अनुबंध हुआ था। उसी अनुबंध के तहत संबंधित ग्रामवासियों को लाभ प्रदान करें।  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखें आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय,निर्मला सप्रे, राजा भाई दांगी,गोविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी रोहित बमोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह, सुमन तहसीलदार, हेमराज मेहर, जेपी पावर प्लांट के प्रशासनिक अधिकारी एस.के. प्राणि ग्रही  राजकुमार शर्मा, अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours