parichay sammelan

Chadhar Community-जातियों में भेद भाव नहीं होना चाहिए-शैलेन्द्र जैन

सागर वॉच/ 
चढ़ार चिदार अठिया आदर्श विकास समिति सागर द्वारा रविंद्र भवन में मेधावी छात्र छात्रा प्रतिभा सम्मान,समाज गौरव एवं समाज रत्न सम्मान समारोह तथा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन अपने संबोधन में कहा कि यह पूरी वसुधा हमारा कुटुंब है,यहाँ  जातियों में भेद भाव नहीं होना चाहिए। कोई हिंदू पतित नही हो सकता, कोई हिंदू कभी दलित नहीं हो सकता,हम इस भेदभाव को समाप्त करके समग्र हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं जिसमे सभी जातियों का समावेश हो। 

जो बंधु किसी भी समाज जाति के हो योग्यता रखते हैं आगे बढ़ने का मापदंड योग्यता होना चाहिए, देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है,हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है यह तभी संभव होगा जब सभी जातियों उपजातियों का सहयोग मिलेगा,हमारे नौजवानों का सहयोग मिलेगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू चडार, संचालकआर. एस. वर्मा ,एस आर आठिया,चरण सिंह आठिया,नाथूराम आठिया,मुन्ना लाल चडार,भीकम चडार,चूरामन आठिया,राजकुमार चडार,महेंद्र चडार,मेहताब सिंह,ओंकार सिंह,दामोदरआठिया,प्रहलाद, रामसेवक चडार,हेमंत आठिया,सोनू आठिया,प्रदीप मासाब काशीराम,भीकम गौरझामर गुलाब आठिया,डॉ किरण आठिया, श्रीमती चित्रा सिंह,श्रीमती हेमलता चडार, श्रीमती अर्चना आठिया,सुश्री नंदिनी आठिया, श्रीमती मनीषा आठिया, श्रीमती प्रियंका चडार,श्रीमती पार्वती चढ़ार,कुमारी विशाखा चडार, सह मीडिया प्रभ कुमारी यशोदा चडार उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक जैन ने समाज के युवक युवतियों की परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया।


वीरांगना स्व सहोद्रा बाई राय की जन्म जयंती (शौर्य दिवस) के अवसर पर 

महिलाओं वाले समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता-शैलेंद्र जैन

सागर वॉच। गोवा वीरांगना स्व सहोद्रा बाई राय की जन्म जयंती (शौर्य दिवस) के अवसर पर क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति कल्याण समिति सागर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के शुभारंभ ने अतिथियों ने स्व सहोद्रा बाई राय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बुंदेलखंड में सभी लोग शौर्य दिवस के रूप में मनाते है 

श्रद्धेय सहोद्रा बाई मौसी के जन्म दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में 6 जोड़े भी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं  समाज जनों की नगर में सामुदायिक भवन की मांग के सिलसिले में उन्होंने  कहा कि समाज  जमीन उपलब्ध कराए वो  भवन निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कराएंगे। 

मौसी की प्रतिमा भी तैयार कराई जा रही है  और बहुत जल्द सहोद्रा बाई राय पॉलीटेक्निक कॉलेज में उसको स्थापित किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व न्यायाधीश  आर पी राय,संतोष राय,विजय कुमार राय,राजपूत सिंह परिहार, प्रह्लाद राय,दयाराम राय,उत्तम सिंह राय,अरविंद राय,संजय राय सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। 



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours