Nagar Nigam, Cleanliness Drive

Nagar Nigam Round-Up-सफाई दरोगा अपने  दायित्व   ईमानदारी से निभाएं- महापौर प्रतिनिधि

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने  मनाई सावित्रीबाई फुले की जयंती 

सागर/न.नि./3 जनवरी को महान समाजसेविका सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर संत रविदास वार्ड स्थित छोटा करीला मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित हुए कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि श्रीमती सावित्री बाई फुले ने एक दलित वंचित गरीब परिवार में जन्म लेकर महिलाओं को शिक्षित करने की अलख जलायी

 उन्होंने महिलाओं के अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जिस कारण आज महिलायें शिक्षा और सशक्तिकरण में पुरुषों के बराबर है उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत माना जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी के लिए उन्होंने सन 1852 में बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना भी की जिससे देष में महिलाओं में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा और महिलाएं शिक्षित होने लगी।

संत रविदास वार्ड पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में श्रीमती सावित्री बाई फुले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा महत्व दिया जिससे आज महिलाएं शिक्षित होकर समाज में पुरुषों की बराबरी से कार्य कर रही है।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह ने कहा कि श्रीमती सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा की जो ज्योति जलायी वह आज भी प्रज्वलित हो रही है।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक  राजू तिवारी ने भी महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री राजू तिवारी प्रदेश सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा ने किया तथा संचालन श्री राजेश सैनी प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ सेना सैनी समाज ने किया कार्यक्रम का आभार श्री महेंद्र पटेल ने व्यक्त किया
इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री निकेश गुप्ता, पार्षद श्री संजय दुबे, शालिनी सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देवी पटेल, श्री लाखन सिंह, राजू खान, मुन्ना खान, भगवानदास अहिरवार, अशोक सैनी, आशीष दीक्षित, श्रीमति उर्मिला, श्री अंकित विष्वकर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्रीमति षारदा, श्रीमति मीरा चौबे, सुभाश सैनी, अषोक सैनी, नत्थू घोशी, बंटी रजक, बसंत ओमरे, राकेश शुक्ला, शैलेंद्र साहू, चंदन अहिरवार, राजू पटेल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे
 
सफाई दरोगा अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें-महापौर प्रतिनिधि
                   
                     
सागर/ न.नि./3 जनवरी 2023/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर निगम सभाकक्ष में हुई बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने समस्त सफाई दरोगा और क्षेत्रीय निरीक्षकों को आगाह किया कि सागर शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने हेतु निगम के पास उपलब्ध संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें और जनता की समस्याओं का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर उनका भी सकारात्मक सहयोग प्राप्त करें।
श्री तिवारी ने समस्त सफाई दरोगा को हिदायत दी कि वे वार्ड में रहकर वहां पदस्थ  समस्त सफाई मित्रों पर निगरानी रखें कि वह ड्यूटी समय में अपने काम पर उपस्थित रहकर कार्य करें अन्यथा काम पर अनुपस्थित कर्मचारी की दरोगा जानकारी दें ताकि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह से वह प्रतिदिन वार्ड में जाकर 2 घंटे सफाई अभियान चलाएंगे ताकि सफाई कार्य में और तेजी आए और जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए।
 बैठक में सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत के साथ समस्त वार्ड सफाई दरोगा और क्षेत्रीय निरीक्षक उपस्थित थे।


स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 -
नगर निगम अध्यक्ष ने वार्ड वासियों के साथ  की विशेष सफाई अभियान की शुरुआत

सागर/न.नि./दिनांक 3 जनवरी/ 2023 / स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत विवेकानंद वार्ड में नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने वार्ड वासियों के साथ वार्ड में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की और हाथों में झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया कि यह कार्य हम सबका है तभी हम अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बना सकेंगे।
इस अभियान के दौरान निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं विवेकानंद वार्ड पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने वार्ड में जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की और नागरिकों को बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर को नंबर वन रैंकिंग दिलाने के लिए मिलकर प्रयास करना जरूरी है ,इसके लिए हम सबको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ,जैसे अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में बने गीले और सूखे कचरे के बक्सों में अलग-अलग डालें ,अपने घरों के आसपास कचरा ना फेंके और दूसरों को भी ना फेंकने देने के लिए जागृत करें ,घरों में लगे पौधों के लिए घर में ही गीले कचरे से मटका खाद बनाकर पौधों में डालें ,ताकि कचरे का उत्सर्जन कम हो, सार्वजनिक नाले नालियों में कचरा मलमा ना डालें, घर के कामों में डिस्पोजल वस्तुएं और अमानक पॉलीथिन का उपयोग ना करें ,साथ ही अधिक से अधिक स्वच्छ सर्वेक्षण का फीडबैक दें और दूसरों को भी फीडबैक देने हेतु प्रेरित करें इन्हीं प्रयासों से हम शहर को अच्छी रिंग दिलाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर श्री सत्यनारायण रजक  ,सीताराम ओझा ,अंशुल हर्शे,  निमिष जड़िया, रिंकू सोनी, अमित साहू ,भागचंद जैन, मुकेश साहू, भागचंद जैन, मुकेष भाटिया, सुबोध आर्य, अरूण सोनी, राकेष भाटिया, षुक्ला मासाब, नितिन सोनी, अजय सोनी के साथ अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours