Road Safety, Nagar Nigam, Katra Bazar

Road Safety-बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद किये जायेंगे

सागर वॉच/
जिला चिकित्सालय मार्ग पर कोई भी शादी कार्यक्रम नहीं होंगे। मस्जिद के चारों तरफ से ठेला व्यापारियों  को हटाया जायगा एव उनकी सीसीटीवी कैमरों से  निगरानी की जायेगी। । उक्त निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए।


बैठक में निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ हाथ ठेला एवं रोड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा । उनकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ टैक्स कलेक्टर एवं पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी । यदि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण होता है तो इसके लिए संबंधित जिम्मेदार होंगे।

प्रसूति गृह अस्पताल की सामने से चाट के ठेले वालों को तत्काल हटाया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम एवं पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि बमोरी तिराहा, पामाखेड़ी तिराहा से अतिक्रमण को हटाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में ट्रैक्टर- ट्राली का प्रवेश बंद होगा।  कबूला पुल एवं मकरोनिया चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल को तत्काल रुप से बंद किया जाए । 

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भोपाल रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए एवं उन्हें लेदरा नाका से बाईपास की तरफ डायवर्ट करें। रात्रि 12 बजे के बाद शहर की तरफ़ से प्रवेश दिया जाए । अस्थाई रूप से तीन बत्ती से मोती नगर चौराहे तक चार पहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी, किंतु मोती नगर से तीन बत्ती आने के लिए चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सहित संतोष पांडे, जयकुमार जैन, विनोद कुमार चौकसे, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला ,सुरेंद्र सिंह गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, राम शरद रावत, डीएसपी ट्रैफिक मयंक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours