Vigilence Trap,Patwari

Vigilence Trap-पटवारी सौरभ जैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सागर वॉच।
सागर लोकायुक्त की टीम ने पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सागर जिले के परसोरिया का है रिश्वत लेते जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ा वह रोने लगा। 

जानकारी के अनुसार परसोरिया हल्का निवासी सोनू अहिरवार ने अपने खेत केशव आयकर की ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए हलके के पटवारी सौरभ जैन के पास आवेदन दिया था। ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी सौरभ जैन सोनू से ₹10000 की मांग कर रहा था जिसके बाद वह ₹7000 लेने को राजी हुआ। 

पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सोनू ने करीब 10 दिन पूर्व सागर लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद मंगलवार की दोपहर योजना अनुसार जैसे ही सोनू ने परसोरिया के पटवारी कार्यालय में सौरभ जैन को रिश्वत दी, वैसे ही रिश्वत ले रहे पटवारी सौरभ जैन को घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। 

लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने के बाद पटवारी जोर जोर से रोने लगा। पटवारी ने रोते हुए लोकायुक्त के डीएसपी राजेश खेड़े को बताया कि वह रिश्वत नहीं ले रहा था, उसे जबरन फंसाया गया है लोकायुक्त टीम फिलहाल पटवारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours