News In Short-24 Mar 22- हटाये जायेंगे बिजली के खम्बों पर लगे पोस्टर्स

News In Short-24 Mar 22- हटाये जायेंगे बिजली के खम्बों पर लगे पोस्टर्स

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच/24 मार्च 2022/ 

सड़कों पर रखे विज्ञापन पट्टियां अवैध 

↺ नगर निगम  के अतिक्रमण दस्ते द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर लगे विद्युत पोलो पर टंगे पोस्टरो एवं साईन बोर्डो को हटाया साथ ही सड़क किनारे हाथ ठेला पर रखकर गन्ना का रस बेचने वालों को हिदायत दी गई है कि वह गंदगी ना फैलाये और अपने ठेले के साथ कचरे का डब्बा  रखें ताकि उसमें गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित हो सकें।

इस कार्यवाही के दौरान पीली कोठी से सिविल लाईन की ओर, सिविल लाईन से होते हुये कालीचरण चौराहा, तिली तिराहा सहित अन्य मुख्य मार्गो पर स्थित विद्युत पोलों पर लगे पोस्टरों का हटाया गया साथ ही दुकानदारों के बाहर सड़क किनारे रखें वोर्डो को भी हटाने हेतु हिदायत  देने के बाद उनके द्वारा स्वयं हटा लिया गया।

श्रमिकों के बच्चे  स्टेट स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करें

↺ मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा के लाभ हेतु मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियां स्टेट स्कालरशिप पोर्टल  पर आवेदन कर सकते हैं।

अतः मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उक्त योजना में सम्मिलित समस्त शैक्षणिक संस्थानों को सूचित किया गया है कि योजना अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को उक्त पोर्टल पर लाभ लेने हेतु अतिशीघ्र आवेदन करवाने के निर्देश  दिए गए हैं। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours