News In short-07 Mar 22-अनुत्तरित शिकायतें मिलने पर रुकेंगी वेतन वृद्धि

News In short-07 Mar 22-अनुत्तरित शिकायतें मिलने पर रुकेंगी वेतन वृद्धि

NEWS IN SHORT
 /
 ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 07  मार्च 2022

↺ सागर जिले का गढ़पहरा किला एक केन्द्रीय संरक्षित स्मारक है। जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, उपमण्डल सागर के अंतर्गत आता है। संरक्षित स्मारक से सटकर उत्तर दिशा में लगभग 30 मीटर की दूरी पर अज्ञात लोगों के द्वारा निषिद्ध क्षेत्र के अंतर्गत अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा है। जो प्राचीन स्मारक, पुरातात्विक स्थल अवशेष अधिनियम 1958 एवं भारत सरकार के राजपत्र दिनांक 04 जुलाई 1992 में प्रकाशित भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रतिकूल है।

कलेक्टर ने अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए गढ़पहरा किला के संरक्षण हेतु अज्ञात लोगों के द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को अविलंब रुकवाकर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

क्रमोन्नति, वेतन वृद्धि प्रकरणों का करें एक सप्ताह में 

↺ कलेक्टर  ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित क्रमोन्नति एवं वेतन वृद्धि के समस्त प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रतिवेदन अगली समय-सीमा बैठक तक प्रस्तुत करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी श्री यू बी. एस. गौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभाग में लंबित क्रमोन्नति एवं वेतन वृद्धि के समस्त मामलों का निराकरण एक सप्ताह में करें। उन्होंने कहा कि समस्त संकुल प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करें। जिला शिक्षा अधिकारी समस्त प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी शिक्षक की क्रमोन्नति एवं वेतन वृद्धि के मामले लंबित नहीं रहने चाहिए।

News In short-07 Mar 22-अनुत्तरित शिकायतें मिलने पर रुकेंगी वेतन वृद्धि

पत्रों का निराकरण समय सीमा में करें
- कलेक्टर  

↺ मुख्यमंत्री कार्यालय, विभिन्न आयोगों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में करें। ऐसे सभी पत्रों का निराकरण एवं उत्तर देना प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर से दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से आने वाले समस्त पत्रों का जवाब समय सीमा में लिया जाए एवं उसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भी प्रस्तुत की जावे। इसी प्रकार  जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का जवाब भी समय सीमा में देकर उन्हें दूरभाष पर सूचित करें और इसकी जानकारी भी कलेक्टर कार्यालय में उसी दिन उपलब्ध कराएं।
 
 जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 11 मार्च को

↺ जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 11 मार्च को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के शेष बचे निर्माण कार्य 15वें वित अंतर्गत जिनकी प्रथम किश्त  जारी नहीं हुई सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।               

रोहित बम्होरे होंगे मालथौन एसडीएम

↺ कलेक्टर ने जिला बालाघाट से स्थानांतरण होकर आए डिप्टी कलेक्टर रोहित बम्होरे को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मालथौन के पद पर पदस्थ किया है।


 
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू 

↺ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सागर संभाग डा. नीना गिडियन द्वारा सोमवार को जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र तिली में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

डॉ. नीना गिडियन ने बच्चों का टीकाकरण कराया और बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरण में 7 मार्च, 4 अप्रेल, 7 मई को सागर जिले में चलाया जावेगा। इस अभियान के अन्तर्गत शिशु, बच्चे, गर्भवती माताओं को टीकाकरण सत्रों में टीका लगाया जावेगा। जैसे पोलियो बीमारी को समाप्त करने हेतु पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है, उसी तरह संपूर्ण टीकाकरण हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

पेयजल की व्यवस्था पर रखें नज़र-कलेक्टर

↺ आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत कलेक्टरने जिले के सभी एसडीएम को पेयजल आपूर्ति के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल स्त्रोतों की जानकारी अभी से तैयार करें, जिससे आने वाले समय में जल स्त्रोतों से पेयजल की आपूर्ति बनी रहे। 

उन्होंने कहा कि  सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में जांच कर लें कि, आने वाले महीनों में पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। ऐसे क्षेत्र जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो वहां विशेष रूप से जांच कर सूची तैयार कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।

   उन्होंने कहा कि पेयजल प्रदाय योजना कुएं, हेण्डपम्प, तालाब एवं अन्य जल स्त्रोतों की संख्या, जल का स्तर आदि की जांच कर लें।  हेण्डपम्प यदि खराब हों तो तुरन्त सुधार कार्य करवाएं। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि पेयजल की उपलब्धता पर लगातार नजर रखें।

अनुत्तरित शिकायतें मिलने पर रुकेंगी वेतन वृद्धि 

↺ कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि एल वन स्तर पर अनअटेंडेड शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आमजन की समस्या को हल करने का एक प्रभावी माध्यम है। इस पर सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए प्राथमिकता से कार्य करना चाहिए। खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाइन विषय से संबंधित समस्त प्रकरणों पर परिणाम मूलक कार्य किया जाए एवं शिकायत निम्न गुणवत्ता के साथ बंद न हों। अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण रुप से बंद कराना सुनिश्चित करें।

श्वेत क्रांति ने भरे ज़िंदगी में खुशहाली के रंग

श्वेत क्रांति ने भरे ज़िंदगी में खुशहाली के रंग 
 
↺ सागर जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों ने मिलकर श्वेत क्रांति अर्थात पशुपालन के क्षेत्र में अपने कदम रखे और सफलता के परचम लहरा दिये। देवश्री महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने जिले में गढ़ाकोटा, मालथौन, बण्डा और खुरई विकासखण्डों में बीएमसी (ब्लक मिल्क चिलिंग सेंटर) का विस्तार किया जबकि वे पहले से ही केसली में 8 हजार लीटर की क्षमता की बीएमसी का संचालन कर रहीं थीं। 

मुक्ता एफपीसी में देवरी के महाराजपुर से बीएमसी की स्थापना की शुरूआत की और आगे बढ़ते हुए गौरझामर, बीना, जरूआखेड़ा तथा बहेरिया तिगड्डा में नवीन बीएमसी स्थापित की। दोनों कम्पनी प्रतिदिन औसतन 25 हजार लीटर दूध जिले में एकत्रित करते हुए दूध के व्यवसाय को एक नवीन दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।

मिल्क के उत्पाद भी हैं
देवश्री महिला प्रोड्यूसर कंपनी ने बाजार में मिल्क उत्पाद भी लांच किये हैं। इनमें मिल्क के फुल क्रीम, कंट्रोल क्रीम के पैकिट, दही, मक्खन, पनीर, घी, श्रीखण्ड, छांछ, खोवा, मिठाईयां आदि उत्पाद बनाना भी शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में 3 हजार लीटर से अधिक मिल्क पैक के रूप में स्थानीय बाजार में खपाया जा रहा है। जबकि औसतन 110 किलो घी, पनीर 40 से 42 किलो, 115 किलो मिल्क क्रीम का प्रतिदिन का व्यापार है।

बीएमसी वार दूध का संग्रहण-
मालथौन विकासखण्ड में ग्राम आगार्सिस, पिपरिया, मुहली, नानौनी, बीजरी समेत 18 से 20 ग्रामों में 200 से अधिक परिवारों से 1500 लीटर दुग्ध संग्रहण हो रहा है। बण्डा में चौका, चील पहाडी भडराना पटाउआ, बम्हौरी, नाहर मउ समेत 18 ग्रामों से 1300 लीटर दूध का संग्रहण किया जा रहा है। महाराजपुर में 52 ग्रामों में 5500 लीटर, गौरझामर के 48 ग्रामों से  4500 लीटर, बीना के 62 ग्रामों में 3500 लीटर, जरूआखेड़ा बेल्ट में 41 ग्रामों से 4500 लीटर बहेरिया तिगड्डा बीएमसी से 62 ग्रामों से 6500 लीटर दूध का प्रतिदिन संग्रहण किया जा रहा है।


पशुपालन सखी बनी नई पहचान

↺ सागर जिले में आजीविका मिशन ने पंचायत स्तर पर ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन सखी के रूप में विकसित किया है। इन महिलाओं का 7 दिवसीय संघन प्रशिक्षण हुआ, जिसमें इनको पशु पालन टीकाकारण, कृत्रिम गर्भाधान, चारागाह विकास आदि विषयों पर अनिवार्य जानकारी भी दी गई।

अनूप तिवारी जिला प्रबंधक, कृषि एवं पशु पालन ने बताया कि इनके ज्ञान-कौशल को बढ़ाने के लिए एनडीआरआई करनाल में भी इनके प्रशिक्षण और एक्सपोजर कराये गये। जहां इन्होंने स्वच्छ दूध उत्पादन मिल्क प्रोड्क्ट निर्माण और उन्नत पशु पालन के सबक को सीखा।

होली-रंगपंचमी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें 

↺ कलेक्टर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने 18 मार्च को होली-धुरेड़ी (जिस दिन होली खेली जाएगी) सायंकाल 5 बजे तक एवं रंगपंचमी 22 मार्च को सायंकाल 5 बजे तक सागर जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रखने का आदेश  जारी किया है।
 
आदेश की मुताबिक देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के साथ-साथ जिले में स्थित समस्त एफ.एल.-2,3,7 डी-1बी, एफ.एल.-9 एवं वाईन रिटेल आउटलेट तथा देशी एवं विदेशी मदिरा भाण्डागारों से मदिरा का आयात-निर्यात, परिवहन एवं विक्रय आदि प्रतिबंधित रखा जाए। साथ ही किसी भी अधिकृत, अनाधिकृत स्थान से मदिरा का विक्रय नहीं होगा ।


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

↺ डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कम्युनिटी कॉलेज को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाय) के अंतर्गत स्किल हब इनिशिएटिव में दो नये प्रोजेक्ट प्रदान किये गये है. जिसमें प्रत्येक कोर्स में 40 विधार्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. 

परियोजना की नोडल प्रो. श्वेता यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं ज्वैलरी डिजाइन–सीएडी में छह-छह महीने के दो पाठ्यक्रम स्वीकृत किये गये हैं. ऐसे विद्यार्थी जो स्किल आधारित कोर्स पढ़कर सवा रोजगार करना चाहते हैं वे इसमें प्रवेश ले सकते हैं. संबंधित कोर्स ऐसे विधार्थियों के लिये रहेगा जो स्वयं का रोजगार करना चाहते है. 

इसमें 15 से 45 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. प्रत्येक कोर्स में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. उन्होंने बताया दोनों ही कोर्स स्वरोजगार में लाभदायक हैं. वर्मीकम्पोस्ट निर्माण से युवाओं और किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा और ज्वैलरी डिजाइन–सीएडी पाठ्यक्रम से महिला एवं पुरुष दोनों लाभ ले सकते हैं. 

इसमें जयपुर, दिल्ली, बिहार सहित देश भर के अनेक विशेषज्ञ कक्षाएं लेंगे. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये 15 मार्च के पूर्व पंजीयन कराना आवश्यक है. पंजीयन हेतु कम्युनिटी कॉलेज कार्यालय में अथवा हैल्पलाईन नंबर 9584260262 पर संपर्क किया जा सकता है.
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours