Cleanliness Drive 2022- स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च वरीयता पाने सागर नगर निगम ने कमर कसी

Cleanliness Drive 2022-  स्वच्छता सर्वेक्षण में  उच्च वरीयता पाने सागर नगर निगम ने कमर कसी

सागर वॉच/04 जनवरी 2022/
 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के को ऊंची वरीयता दिलाने की दिशा में  नगर निगम की  तैयारियां तेज होती दिख रहीं हैं प्रतिदिन सुबह वार्डो का भ्रमण कर की जा रहा है और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं।

इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रातः नरयावली नाका मुक्तिधाम में पहुॅचकर वहाॅ पिछले साल मियां बाकी पद्वति से बनाये गये उद्यान में पौधों की संख्या में और बढ़ोत्तरी करने और श्मशान घाट में रखी  गीले कचरे से 12 घंटें में खाद बनाने वाली मशीन व गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन को प्रारंभ करने को भी कहा है।

मुक्तिधाम में बने शौचालय का भी उन्होने निरीक्षण कर मुक्तिधाम में बने नापेड पिट में गीला कचरा डालकर खाद बनाने की प्रक्रिया भी प्रांरभ करने को कहा है ताकि मुक्तिधाम में लगे पौधों को यहीं से खाद प्राप्त हो सके। 

मुक्तिधाम परिसर में स्थित छोटे बच्चों की मुक्तिधाम पाठशाला का भी उन्होने निरीक्षण किया और बच्चों के बीच कुछ समय बिताया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों  को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए  करोना वायरस के संक्रमण से बचने चेहरे पर मास्क लगाने, हाथ धोते रहने और इन उपायों से अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताने के लिए  कहा। 

इस दौरान निगमायुक्त ने मुक्तिधाम के आसपास दुकानदारों को नसीहत दी कि वह अपनी दुकानों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने हेतु दो कचरे के डिब्बे को  रख्ने एवं अमानक पाॅलीथीन के स्थान पर सामान देने हेतु कपडे से बने थैलों का उपयोग करें अन्यथा उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours