Achievement- मप्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सागर अव्वल

Achievement- मप्र  में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में  सागर अव्वल


सागर वॉच/ 06 जनवरी 2022/
  दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  (डे-एन.यू.एल.एम.योजना) की माह दिसम्बर 2021 की रैकिंग में म.प्र.के 16 नगर निगमों में एक बार फिर प्रथम प्राप्त किया है, जबकि दूसरे स्थान पर
छिदबाड़ा और तीसरे स्थान पर इंदौर रहा है।

इस संबंध में निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि भारत सरकार के डे-एन.यू.एल.एम.योजना के अंतर्गत समस्त घटकों जिनमें सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार एवं पी.एम.स्वनिधि में दर्ज प्रगति के आधार पर दिसम्बर माह की स्थिति में लक्ष्य के विरूद्व प्रगति के आधार पर निर्धारित कर संयुक्त रैकिंग की गई।

इस रैकिंग में विभिन्न घटकों में प्रगति के अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये थे, जिनमें सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास के 30 अंक निर्धारित थे, जिसमें सागर निगम को 18 अंक प्राप्त हुये, इसी प्रकार स्वरोजगार कार्यक्रम के लिये निर्धारित 30 अंक में से नगर निगम सागर को 28 अंक कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार में  25 में से 5 एवं पी.एम.स्वनिधि के  कुल 15 अंकों में से 7.48 अंक नगर निगम सागर ने प्राप्त किये इस प्रकार कुल 4 घटकों के निर्धारित कुल 100 अंकों में से नगर निगम सागर ने 58.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours