Strict Action- जलकर बकायादारों के नाम अख़बारों से उजागर करेगा निगम

Strict Action- जलकर बकायादारों के नाम अख़बारों से उजागर करेगा निगम
सागर वॉच। 30 नवम्बर नगर निगम अब जल कर के बकायादारों पर शिकंजा कसने जा रहा है
निगम कि इस कार्रवाई पर सबसे पहले निशाने पर बड़े बयादार आने वाले हैं बड़े बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक होंगे साथ ही इनकी जलापूर्ति भी रोकी जाएगी 

इस  सिलसिले में नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार ने बताया कि बड़े बकायादार निगम से जलकर जमा करने के नोटिस जारी किये जाने के बाद भी बकाया कर जमा नहीं कर रहे हैं । इसके चलते निगम अब दस लाख से अधिक राशि के बकायादारों-न्यासों  व संस्थाओं नामों को अख़बारों में प्रकाशित कराएगा, जलापूर्ति रोकेगा  व् कुर्की की भी कार्रवाई भी करेगा

 
आयुक्त ने बताया कि निगम के बकाया करों की वसूली कार्य की समीक्षा बैठक में  अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक  एवं वार्ड क्रमांक 16,18,31 और 37 के कर संग्राहक द्वारा कम वसूली लाने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश  दिये गए हैं ।

बैठक में  समस्त कर संग्राहकों राजस्व  निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि  वे  बडे बकाया दारों/ट्रस्टों/संस्थागत संस्थाओ से सपर्क कर राशि जमा करने हेतु प्रेरित करें,अगर उसके बाद भी  वह कर जमा नहीं करते है। तो उन्हे नोटिस दिये जाये, उनका पेयजल/ट्रस्टों/संस्थागत संस्थाओं के नाम समाचार पत्रों में प्रकाषित कराये जाये, और आगे विधिवत कुर्की की कार्यवाही की जाये।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours