Agitation-तमाम-विरोधों-के-बावजूद-ब्राह्नमण-समाज-का -प्रभावी-प्रदर्शन


सागर वॉच। सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में हुए एक आपराधिक घटनाक्रम में एक युवक की हत्या होने और दूसरे पक्ष पर कथित कारवाई को लेकर मामला गरमाया हुआ है। आज ब्राह्नमण समाज ने सारे विरोधों व असमंजस के बावजूद प्रदर्शन  किया। कलेक्टर - एसपी ने मंच पर आकर ज्ञापन लिया। 

इस दौरान लोगो ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  और समाज के ही कुछ लोगो के खिलाफ के नारेबाजी भी की।  इस मामले में ब्राह्मण समाज द्वारा CBI जांच की मांग की थी । गुरुवार को  सीएम शिवराज सिंह ने इस मांग को मानते हुए घोषणा कर दी थी। 

इस मामले में ब्राह्मण और  यादव समाज और उनके नेता आमने सामने है। ब्राह्मण समाज  के आयोजन में सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ, निवाड़ी ,छतरपुर ,सतना रीवा सहित प्रदेश के कई अंचलो से प्रतिनिधि पहुचे। कुछ लोग यूपी से भी इस आंदोलन में हिस्सा लेने आये। 


समाज के पांच प्रमुख लोग मंच से गद्दार बताये गए 
 
गुरूवार को ब्राह्मण समाज के खेल परिसर के नजदीक आयोजित कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना जारी करने वाले समाज के पांच प्रमुख लोगों को मंच से गद्दार घोषित किया गया। मंच पर मौजूद स्थानीय ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा दी गई सूची के आधार पर दमोह से आये मनोज देवलिया ने मंच से ही इन गद्दारों के नाम घोषित किये। 

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए कार्यक्रम के स्थगित होने के सन्देश में इन्ही लोगों के नाम थे जिन पर षडय़ंत्र के तहत इस आयोजन को रद्द कराने के प्रयास करने का आरोप लग रहा है। जिसके लिए समाज उन्हेें गद्दार घोषित करता है। इस घोषणा का मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

ब्राह्मण समाज के यह पांचों नेता मैदान में आये थे लेकिन मंच से ही घोषणा की गयी कि जिन लोगों ने इस आयोजन को फ्लॉप करने का प्रयास किया है उनसे आग्रह है कि वे स्वेच्छा से इस कार्यक्रम से चले जायें। 

इसके बावजूद समाज के ही कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर पांचों लोगों को कुछ क्षण के लिए मंच पर ले गये लेकिन वहां पर्याप्त सम्मान न मिलने पर कुछ ही देर में वे मंच से नीचे उतर आये और बाद में मैदान छोड़कर बाहर चले गये। हालाकि दीपक दुबे कले€टर को ज्ञापन दिये जाते समय मंच पर मौजूद थे। सागर नगर में भाजपा से जुड़कर राजनीति करने वाले अधिकांश भाजपा नेता गुरूवार के इस कार्यक्रम से नदारद नजर आये।

ब्राह्मण यदि कथा करता है तो वो श्राद्ध भी कराता है-सर्वेश पाण्डेय  

उत्तर प्रदेश से आए सर्वेश पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। जरूरत पड़ी तो भोपाल में भी आंदोलन करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को विफल करने के लिए कुछ लोगों ने कोशिश की। वहीं राजनीतिक हस्तक्षेप भी हुआ। ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि ब्राह्मण यदि कथा करता है तो वो श्राद्ध भी कराता है। 

उत्तर प्रदेश  से आये वक्ता सर्वेश पाण्डेय ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगों से एकजुट होने का आह्वन करते हुए कहा कि बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है सभी को अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से खड़े होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि हम सेमरा लहरिया की समाज की बहिन को न्याय नहीं दिला सके। तो जरूरत पडऩे पर ब्राह्मणों का यह शंखनाद राजधानी भोपाल में भी होगा। उन्होंने कहा कि नेता विधायक और मंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं जब शर्मा परिवार पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है तो उनका मकान क्यों तोड़ा गया।

दमोह से आये मनोज देवलिया ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मणों के इस कार्यक्रम को स्थगित कराने के लिए हर तरह के षडय़ंत्र किये गये। समाज के ही कुछ लोगों ने गद्दारी कर इसके स्थगित होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित की। 

पुलिस प्रशासन के लोग भी कार्यक्रम रद्द होने की सूचना लगातार फैलाते रहे। इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में यहां आये लोगेां ने साबित कर दिया है कि ब्राह्मïण समाज अपने स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में अंकलेश्वर दुबे, राजू बड़ौनिया, प्रफुल्ल दुबे, राहुल चौबे,भुवनेश्वर शर्मा, देवरी से आये बडग़ंया जी आदि ने संबोधित किया।


मंत्री भी रहे निशाने पर 

मंच से ही सामुहिक रूप से भूपेन्द्र सिंह से मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग भी की गई। मंच से वक्ताओं ने बताया कि षडय़ंत्र के तहत इस कार्यक्रम को फेल करने के लिए सागर जिले की सभी सीमाओं पर पुलिसकर्मी आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर व्यवधान कर रहे हैं। 

ग्राम ढाना, सानौधा, कृषि उपज मंडी और बहेरिया के पास कई वाहनों को पुलिस वालों ने रोका और उन्हेें वापिस लौट जाने के लिए दबाव बनाया। मंच से जब बार-बार लोगों को कार्यक्रम में आने से रोकने संबंधी पुलिस कार्यवाही की चर्चा की गई, तो मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्य ने मंच पर आकर सफाई दी की किसी भी मार्ग पर वाहनों को नहीं रोका जा रहा।

कार्यक्रम में मुन्ना चौबे, राजकुमार पचौरी, राम अवतार पाण्डेय, गिरीशकांत तिवारी, शिवशंकर मिश्रा, गोलू रिछारिया, कपिल पचौरी, मधुर पुरोहित, राकेश चौबे, बृजेश चौबे, सुरेन्द्र चौबे, श्यामजी दुबे, अभिनव मिश्रा, सहित सागर व संभाग के अन्य जिलों से आये बा्रह्मण समाज के लोग मौजूद थे। 

कार्यक्रम स्थल पर सुबह 10:30 बजे से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था। आयोजकों ने कार्यक्रम शुरू होने का समय दोपहर 12 बजे रखा था लेकिन लोगों के आग्रह पर 11:30 बजे ही कार्यक्रम शुरू हो गया। जो दोपहर 1:30 बजे तक चला। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। पुलिस ने कचहरी रोड पर कले€टर कार्यालय के सामने और पहलवान बŽबा मंदिर के नजदीक बैरीकेट लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी।


प्रदर्शन की मूल वजह 

गौरतलब है कि 16 सितंबर गुुरुवार की रात मृतक राहुल यादव गांव में ही रहने वाली युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था। इसके बाद युवक आग से झुलसी अवस्था में मिला था। मामले में मृतक के परिवार वालों ने युवती के परिवार वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। 

प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विष्णु शर्मा, शुभम शर्मा, राघवेंद्र शर्मा और दीपक शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। वहीं आग में झुलसी युवती का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की है



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours