Media Watch-12 December- उप्र में योगी आदित्‍यनाथ सरकार कर रही है वापसी

Media Watch-12 December-  उप्र में  योगी आदित्‍यनाथ सरकार  कर रही है वापसी


Media Watch
/ ख़बरों की खबर 

 मुसलमानों से नाराज केरल के फिल्म निर्माता बनेंगे हिन्दू  
  
लाइव हिंदुस्तान ने भी अन्य अग्रणी अख़बारों की राह पर देश के एक फिल्म निर्माता द्वारा तीनो सेना के प्रमुख बिपिन रावत की शहादत का मजाक उड़ाने वालों से होकर हिन्दू धर्म अपनाने के फैसले को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है।अखबार लिखता है कि फिल्म निर्माता अली अकबर ने कहा कि वह और उनकी पत्नी लुसिम्मा अब मुसलमान नहीं रहेंगे और हिंदू धर्म अपनाएंगे।

अकबर ने कहा कि उसने अपने इस्लाम धर्म त्यागने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि कई मुसलमानों ने सीडीएस रावत की मौत से संबंधित पोस्ट पर स्माइली से प्रतिक्रिया दी थी। एक तरह से उन्होंने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि इस्लाम के शीर्ष नेताओं ने भी 'देशद्रोहियों' के इस तरह के कार्यों का विरोध नहीं किया है। उन्होंने एक बहादुर सैन्य अधिकारी का अपमान किया है और वह इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। 


केवल पंजाब में बीजेपी के बजाय किसी दूसरे दल के बन सकती है सरकार 

नवभारत  टाइम्स उप्र तेजी से बदलते सियासी माहौल की नब्ज भापने के लिए हुए के सर्वे को अपनी मुख्या खबर का मजमून बनाया है। खबर का  मानें तो उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार वापसी कर रही है। उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी। हालांकि, सिर्फ पंजाब एकमात्र राज्‍य है जहां बीजेपी के बजाय कोई दूसरा दल सरकार बना सकता है।

यह सर्वे दिसंबर के पहले हफ्ते में हुआ है। रायशुमारी का अनुमान है क‍ि बीजेपी 403 सीटों में 212-224 जीत सकती है। उसका जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 सीटें जीतकर सत्‍ता में आई थी।

अमेरिका का आमंत्रण ठुकरा कर की गलती पकिस्तान ने   

बीबीसी न्यूज़ ने  वैश्विक सियासत के मामले में अमेरिका द्वारा हाल ही में आयोजित किये आभासी लोकतान्त्रिक सम्मलेन को सुर्ख़ियों में छापा है  खबर के मुताबिक  अमेरिका ने पाकिस्तान को लोकतंत्र पर एक वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था लेकिन पाकिस्तान ने "फिर कभी बैठेंगें " कहते हुए इस सम्मलेन में शामिल होने से  इनकार कर दिया 

खबर कहती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से 110 देशों को इस वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया गया था, जिनमें पश्चिमी देशों के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान भी शामिल थे. चीन, रूस और बांग्लादेश समेत चंद अन्य देशों को इस सम्मेलन में नहीं बुलाया गया था.कुछ विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान ने चीन के दबाव में आकर ये फ़ैसला लिया जो बुद्धिमानी नहीं है

पेंशन भोगी अब घर बैठे दे सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र 

दैनिक जागरण ने पेंशन धारकों को रहत देने वाली खबर को प्रमुखता से छापा है  खबर कहती है किओमिक्रोन वायरस के प्रसार के बीच पेंशनर्स की जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की बड़ी मुश्किल UIDAI ने हल कर दी है। UIDAI ने पेंशनर्स के लिए चेहरा प्रमाणीकरण  सेवा  शुरू कर दी है। इसके जरिए कोई भी पेंशनर घर बैठकर अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकता है। 

इसके लिए बाकायदा एक मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया गया है। जिसका  नाम है AadhaarFaceRd App। मोदी सरकार ने यह कदम जीवन प्रमाण पत्र आसानी से जमा करने के  अभियान के तहत उठाया है। इससे अब पेंशनर को बैंक या कोषालय  के चक्‍कर काटने की असुविधा नहीं झेलनी होगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours