Ayushmaan, Health, Minister

Bhoomi  poojan-मप्र आयुष्मान कार्ड योजना के तहत भारत में प्रथम नंबर पर

सागर वॉच/
 मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा विहीन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी की पूर्ति की जाएगी एवं सेवानिवृत्त डाक्टरों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से प्रारंभ की गई है। 

उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सागर जिला चिकित्सालय परिसर में  7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर की अतिरिक्त भवन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।

मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए मध्यप्रदेश लगातार कार्य कर रहा है, और इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के स्वास्थ सुविधा विहीन ग्रामों में शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी, साथ में भवन भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भवन बनाए जाएंगे उनमें डॉक्टरों को रहने के लिए निवास भी तैयार होंगे।

डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की जो कमी है उसको शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कार्य प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त डाक्टरों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रत्येक बुधवार को आवेदन किए जाते हैं जिससे कि जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी पूर्ति हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि सागर में तीन वरिष्ठ मंत्री हैं जो लगातार सागर में अन्य विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ सागर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि लगातार संपर्क में रहकर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विगत कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 85 स्नातकोत्तर की सीटों को बढ़ाया गया और 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।


मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सागर से हमारा पारिवारिक संबंध है, और सागर की स्वास्थ सुविधाएं बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे कार्य कर कोरोना से जंग जीती है। उन्होंने कहा कि आज हम वैक्सीनेशन में पूरे देश में अव्वल हैं उसी प्रकार ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त ग्राम स्तर के अस्पतालों में जाचां की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों 226 नवीन स्वास्थ्य केंद्रो में से 12 स्वास्थ्य केंद्र सागर में स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री डॉ चौधरी ने कहा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाने में मध्यप्रदेश भारत में सबसे आगे है ।

उन्होंने कहा कि दस हजार से ज्यादा और स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया जा रहा है जिनमें 96 प्रकार की दवाएं 12 प्रकार की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 184 ग्रामों में और उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे ।

मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय को सुंदर बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिनसे कि शीघ्र ही समस्त जिला चिकित्सालय अत्याधुनिक होंगे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय को अत्याधिक अच्छा बनाने के लिए कायाकल्प योजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत भारत में प्रथम नंबर पर है।


इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में स्वास्थ सुविधा विस्तार की यह प्रथम कड़ी है आने वाले समय में और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर में महिला सशक्तिकरण का जीता जागता प्रमाण है जहां स्वास्थ्य विभाग की 4 जिला महिला अधिकारी अपने कर्तव्यों पर कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जिला चिकित्सालय के साथ-साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही केथ लेब एवं ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शासन ने 100 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए हैं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अब स्वावलंबी बनने की ओर है। जहां समस्त प्रकारों का इलाज प्रारंभ किया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने मंत्री डॉ. चौधरी से मांग की, कि सेवानिवृत्त डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति खाली पदों पर की जाए जिसपर उन्होंने सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की।

महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की दूर दृष्टि से ही सागर स्वास्थ्य की दृष्टि में विकास कर रहा है, और आने वाले समय में और स्वास्थ्य विधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री  चौहान एवं मंत्री  सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 8 मुख्यमंत्री संजीवनी अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं।

जिला पंचायत की अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स भर्ती में जिले की बेरोजगार युवक-युवतियों को प्राथमिकता मिले, ऐसे हमें प्रयास करना चाहिए। जिससे कि जिले की बेरोजगारी युवक-युवती रोजगार प्राप्त कर सकें। 

श्री राजपूत ने कहा कि सागर में मध्यप्रदेश शासन की द्वारा लगातार स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा।

कार्यक्रम के पूर्व में सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्षितिज सिंघल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर.एस. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, विक्रम सोनी,लवप्रीत गुरोंन, जगन्नाथ गुरैया, पप्पू फुसकेले, जे.डी. नीना गीड़ियन, डॉ. बीके खरे, डॉ. सुनील पिप्पल, डॉ राजुल सिघई, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. जितेंद्र सराफ, डॉ. आदित्य दुबे, श्री के.एस. परस्ते,  ईशान श्रीवास्तव, डॉ. श्याम मनोहर, डॉ. ललिता पाटील सहित डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद्र जैन द्वारा किया गया, जबकि आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने माना।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours