Award,

Achievement-  वर्षा शर्मा को मिला  इंटरनेशनल एकेडेमिक एचीवर्स अवार्ड

सागर वॉच/ 
 एडविन इनकारपोरेशन बैंकॉक थाईलैण्ड के तत्वावधान में इन्स्टिट्यूट आफ़ टेक्नॉलाजी (आईटी) बैंकॉक में डिजिटल वर्ल्ड प्रोग्रेस: न्यू इनिसेटिव्स एंड चैलेंजेज़ विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय(२०-२२ नवम्बर) इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सागर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग की प्रोफ़ेसर एवं बायोटेकनालाजी विभाग की अध्यक्ष डा.वर्षा शर्मा ने कांफ्रेंस के एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की साथ ही उनके पेपर ‘एक्सप्लोरिंग दि डिजिटिलाइजेशन ऑफ़ एज़ुकेशन’ को 
काफ़ी सराहना मिली।

इस अवसर पर प्रो.शर्मा को “इंटरनेशनल एकेडेमिक एचीवर्स अवार्ड 2022-23” प्रदान किया गया। कांफ्रेंस में भारत, थाईलैण्ड, नाइजीरिया, चीन, पाकिस्तान, फ़्रांस सहित कई देशों के 157 प्रतिभागियों ने शिरकत प्रो.वर्षा की इस उपलब्धि पर प्रो.एस.पी.व्यास, प्रो.दिनेश सराफ़, प्रो.उमेश पाटिल, प्रो.सुनील श्रीवास्तव, डा.आलोक नीरा सहाय, डा.नवीन गिडीयन, डा.नीना गिडीयन, डा.पायल महोबिया,डा.राजेंद्र चौदा, प्रो.सुबोध जैन, डा.सतीश भाटी सहित प्रबुद्ध वर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours