Education,Greatmen School,Annual Exhibition

वार्षिक प्रदर्शनी में दिखाया भारतीय संस्कृतियों का सजीव चित्रण सागर - दिनांक 21 अक्टूबर 22 को ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भारतदर्शन पर आधारित इस प्रदर्शनी में विभिन्न 28 प्रदेशों सहित जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में यह भारत दर्शन प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। 48 विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों की इस प्रदर्शनी को भारत दर्शन थीम दी गई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रियांश धर्मेजय- रोबोटिक आर्म आदेश नायक - एल्कोहल एंड स्मोकिंग सेंसर फॉर हेलमेट अधिष्ठा सराफ - सेंसर ऑन टर्निंग ट्रैक राज तिवारी- टेस्ला कॉइल अनिरुद्ध ठाकुर - स्ट्रीट लाइट सेंसर अक्षत राठौर - सोलर एनर्जी जनरेटर इवान बिनु - हाइड्रोलिक मेज़ पजल दिव्यांश पांडे - फन विद साइंस श्रेयषी जैन - यूरिनरी सिस्टम एवं इशिता सिद्धार्थ ने - वैक्यूम क्लीनर का मॉडल बनाया। आमंत्रित विशेष न्यायकगण श्रीमती चारू त्रिपाठी श्री डा. गर्ग डॉ रश्मि गर्ग श्रीमती बापी शर्मा श्री डॉक्टर राजेश जैन श्रीमती कविता सब लोक श्रीमती प्रीति सिंह श्रीमती रजनी गर्ग डॉक्टर निकिता पिंपलापुरे एडवोकेट दीपा तिवारी श्री अविनाश सिसोदिया श्री संचित साहू एवं फैशन डिजाइनर परणिका बिलैया के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय किया गया। आइसिंग द केक में ग्रुप बी- पार्थि पटेल प्रथम श्रेय जैन द्वितीय हर्षिता तृतीय ग्रुप सी- रिद्धि जैन प्रथम एवं आर्या जैन द्वितीय सैलेड अरेंजमेंट प्रतियोगिता में ग्रुप सी- तनिष्का यादव एवं हिमांशी प्रथम  सव्यान्सा चढ़ार एवं परिधि गुर्जर द्वितीय वैशाली ठाकुर तृतीय ग्रुप सी- वैशाली ठाकुर प्रथम एवं श्रेया जैन द्वितीय ग्रुप बी महिमा प्रथम ऋषिका द्वितीय एवं विद्यान्शी तृतीय साइंस एक्सपो में ग्रुप डी मिताली एवं आदीश प्रथम अधिष्ठा सराफ द्वितीय प्रियांशी एवं राज तिवारी तृतीय ग्रुप सी - आरुषी जैन प्रथम सौम्या दीक्षित द्वितीय इवान विनु एवं नमन केशव तृतीय डिनर टेबल अरेंजमेंट में अरिहंत जैन एवं निखिल रजक प्रथम दिव्य जैन द्वितीय एवं अनंत श्रीवास्तव तृतीय ग्रुप डी- आर्यन कुर्मी प्रथम एवं अभय कुर्मी द्वितीय स्थान पर रहे।  मास्क मेकिंग के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मास्क बनाकर सांस्कृतिक एवं भय मुक्त छवि को प्रदर्शित किया एवं उन पर तरह-तरह के रंगों का उपयोग कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। पूजा थाली मेकिंग के अंतर्गत हिंदू धर्मानुसार थाली में विभिन्न प्रकार की सजावट कर उसमें चावल हल्दी दीपक सुपारी आदि पूजा सामग्री को बहुत ही सुंदर तरीके से सुसज्जित कर प्रस्तुत किया। फ्लावर मेकिंग के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फूलों से सजी अनेक मनमोहक गुलदस्ते कलात्मक रूप में प्रस्तुत किए। कैंडल डेकोरेशन में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों का उपयोग कर उन पर अपनी कला बिखेरकर और अधिक कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय परिसर में छात्राओं ने विभिन्न रंगों एवं फूलों द्वारा आकर्षक रंग बिरंगी-रंगोलियां बनाई। जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। इस प्रदर्शनी में आकर्षक एवं सुंदर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया। पूरे समय सेल्फी लेने वाले लोगों का तांता लगा रहा। छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर-सुंदर ड्रेस जैसे- शिव शंकर सीता डॉक्टर सैनिक इंद्रधनुषी ड्रेस पहन कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में लक्षिता प्रथम अरनव द्वितीय एवं आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। पूजा थाली एवं वेडिंग थाली डेकोरेशन में ग्रुप बी में निहारिका नेमा ने प्रथम ग्रुप सी ललिता नेमा प्रथम दीया पंजवानी द्वितीय एवं यासिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फायर लेस कुकिंग में ईंधन का उपयोग किए बिना ही विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाया गया। जिसमें छात्रों ने मुख्य रूप से चिप्स चाट भेलपुरी डोनट कोल्ड कॉफी सैंडविच दही भल्ला ब्रेड भल्ला ऑरियो बॉल्स चॉकलेट मोदक एवं श्रीखंड बनाया। इस प्रतियोगिता में ग्रुप बी में लावण्या केसरी एवं आयुष प्रथम देवयानी चौबे द्वितीय श्वेता सराफ तृतीय ग्रुप सी नम्रता कुसराम प्रथम विहान सिंह राज द्वितीय तनिष्क तृतीय ग्रुप डी रूद्र प्रथम सूर्यांश द्वितीय एवं रौनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केसरी प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस शिक्षक गण श्री रविंद्र नायक रीतेंद्र जैन मयंक अग्रवाल शिवकांत मिश्रा भानु मथुरिया करिश्मा फोगाट प्रियंका जैन रोली शर्मा निधि पांड्या लीना पटेल अनुराधा परोहा प्रियंका तिवारी सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

सागर वॉच।
 ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी में भारत दर्शन के तहत  28 प्रदेशों सहित जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में यह प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। 48 विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों की इस प्रदर्शनी को भारत दर्शन थीम दी गई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। 


विज्ञान प्रदर्शनी में प्रियांश धर्मेजय- रोबोटिक आर्म
आदेश नायक - एल्कोहल एंड स्मोकिंग सेंसर फॉर हेलमेट अधिष्ठा सराफ - सेंसर ऑन टर्निंग ट्रैक
राज तिवारी- टेस्ला कॉइल अनिरुद्ध ठाकुर - स्ट्रीट लाइट सेंसर
अक्षत राठौर - सोलर एनर्जी जनरेटर
इवान बिनु - हाइड्रोलिक मेज़ पजल
दिव्यांश पांडे - फन विद साइंस
श्रेयषी जैन - यूरिनरी सिस्टम एवं इशिता सिद्धार्थ ने - वैक्यूम क्लीनर का मॉडल बनाया। 

आमंत्रित विशेष न्यायकगण चारू त्रिपाठी, डा. गर्ग डॉ रश्मि गर्ग, बापी शर्मा, डॉक्टर राजेश जैन  कविता सब लोक श्रीमती प्रीति सिंह श्रीमती रजनी गर्ग डॉक्टर निकिता पिंपलापुरे एडवोकेट दीपा तिवारी, अविनाश सिसोदिया, संचित साहू एवं फैशन डिजाइनर परणिका बिलैया के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्णय किया गया।


आइसिंग द केक में ग्रुप बी- पार्थि पटेल प्रथम श्रेय जैन द्वितीय हर्षिता तृतीय ग्रुप सी- रिद्धि जैन प्रथम एवं आर्या जैन द्वितीय

सैलेड अरेंजमेंट प्रतियोगिता में ग्रुप सी- तनिष्का यादव एवं हिमांशी प्रथम  सव्यान्सा चढ़ार एवं परिधि गुर्जर द्वितीय वैशाली ठाकुर तृतीय ग्रुप सी- वैशाली ठाकुर प्रथम एवं श्रेया जैन द्वितीय ग्रुप बी महिमा प्रथम ऋषिका द्वितीय एवं विद्यान्शी तृतीय
साइंस एक्सपो में ग्रुप डी मिताली एवं आदीश प्रथम अधिष्ठा सराफ द्वितीय प्रियांशी एवं राज तिवारी तृतीय

ग्रुप सी - आरुषी जैन प्रथम सौम्या दीक्षित द्वितीय इवान विनु एवं नमन केशव तृतीय डिनर टेबल अरेंजमेंट में अरिहंत जैन एवं निखिल रजक प्रथम दिव्य जैन द्वितीय एवं अनंत श्रीवास्तव तृतीय ग्रुप डी- आर्यन कुर्मी प्रथम एवं अभय कुर्मी द्वितीय स्थान पर रहे।  

मास्क मेकिंग के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मास्क बनाकर सांस्कृतिक एवं भय मुक्त छवि को प्रदर्शित किया एवं उन पर तरह-तरह के रंगों का उपयोग कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। पूजा थाली मेकिंग के अंतर्गत हिंदू धर्मानुसार थाली में विभिन्न प्रकार की सजावट कर उसमें चावल हल्दी दीपक सुपारी आदि पूजा सामग्री को बहुत ही सुंदर तरीके से सुसज्जित कर प्रस्तुत किया। 

फ्लावर मेकिंग के अंतर्गत छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फूलों से सजी अनेक मनमोहक गुलदस्ते कलात्मक रूप में प्रस्तुत किए। कैंडल डेकोरेशन में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों का उपयोग कर उन पर अपनी कला बिखेरकर और अधिक कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। 

रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय परिसर में छात्राओं ने विभिन्न रंगों एवं फूलों द्वारा आकर्षक रंग बिरंगी-रंगोलियां बनाई। जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा। इस प्रदर्शनी में आकर्षक एवं सुंदर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया। पूरे समय सेल्फी लेने वाले लोगों का तांता लगा रहा। 

छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर-सुंदर ड्रेस जैसे- शिव शंकर सीता डॉक्टर सैनिक इंद्रधनुषी ड्रेस पहन कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में लक्षिता प्रथम अरनव द्वितीय एवं आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। पूजा थाली एवं वेडिंग थाली डेकोरेशन में ग्रुप बी में निहारिका नेमा ने प्रथम ग्रुप सी ललिता नेमा प्रथम दीया पंजवानी द्वितीय एवं यासिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फायर लेस कुकिंग में ईंधन का उपयोग किए बिना ही विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाया गया। जिसमें छात्रों ने मुख्य रूप से चिप्स चाट भेलपुरी डोनट कोल्ड कॉफी सैंडविच दही भल्ला ब्रेड भल्ला ऑरियो बॉल्स चॉकलेट मोदक एवं श्रीखंड बनाया। इस प्रतियोगिता में ग्रुप बी में लावण्या केसरी एवं आयुष प्रथम देवयानी चौबे द्वितीय श्वेता सराफ तृतीय ग्रुप सी नम्रता कुसराम प्रथम विहान सिंह राज द्वितीय तनिष्क तृतीय ग्रुप डी रूद्र प्रथम सूर्यांश द्वितीय एवं रौनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रमुख पारुल साहू केसरी प्राचार्या लिज़ी लुईस शिक्षक गण रविंद्र नायक रीतेंद्र जैन, मयंक अग्रवाल, शिवकांत मिश्रा, भानु मथुरिया, करिश्मा फोगाट, प्रियंका जैन, रोली शर्मा, निधि पांड्या, लीना पटेल, अनुराधा परोहा, प्रियंका तिवारी सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours