Mayor Election Updates-सागर से भाजपा की महापौर पद प्रत्याशी बनी संगीता तिवारी

Mayor Election Updates- महापौर पद के लिए सागर में कांग्रेस -भाजपा बीच कांटे का मुकाबला  होना तय


सागर वॉच /
भाजपा द्वारा सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित करते हैं महापौर पद के चुनाव में खासी तेजी आ गयी है । भाजपा ने  इस बार सागर शहर से प्रत्याशी चयन में जातीय समीकरण को साधने की काफी मशक्कत के बाद प्रत्याशी का चयन किया है। 

सियासी जानकारों के मुताबिक भाजपा ने पहली बार शहर से लगातार एक ही जाति से प्रत्याशी चयन किये जाने के राजनैतिक दलों की मानसिकता को चुनौती देते हुए  लीक से हटकर फैसला लिया है।  शहर में इस तरह की सोच काफी जोर पकडती नजर आ रही थी  जैन से इतर जाति के प्रत्याशी को चुनावी जीत हासिल करना मुश्किल होता जा रह है।  



इसी जातीय गणित के शिकंजे से मुक्त होने के चलते भाजपा ने इस बार महापौर पद के प्रत्याशी के चयन में खासकर ब्राहमण जाति के प्रत्याशी को मौका देने का मन बनाने के संकेत देना शुरू कर दिए थे
। जबकि  कांग्रेस पार्टी ने 
 जैन कार्ड को खेलते हुए ही निधि सुनील जैन को ही महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है । 

दोनों पार्टी के  प्रत्याशियों के पतियों को राजनीति का अच्छा-खासा अनुभव है । दोनों ही आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं । जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी की  पृष्ठभूमि बीडी व्यवसायी की है व् भाजपा के मौजूदा विधायक शैलेन्द्र जैन के छोटे भाई हैं । वहीं भाजपा के प्रत्याशी के पति जमीनों की खरीद-फरोख्त के व्यापार  से जुड़े हैं । 

इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी की पति सुनील जैन कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी के पति वर्ष 2003  व 2013 में विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा।  दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों के लिए अपने राजनैतिक  वजूद को मुख्य धारा में लाने के लिए फिर मौका मिला है । 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours