Election Update- पेड न्यूज पर नजर रखने मीडिया समिति गठित

Election Update- पेड न्यूज पर नजर रखने  मीडिया समिति  गठित

सागर वॉच/
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश  पर नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के संभावित दुरुपयोग पर नियंत्रण एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिये पांच सदस्यीय जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) गठित की है।


एमसीएमसी समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर अखिलेष जैन होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में उपायुक्त, भू-अभीलेख राकेश अहिरवार, अधिवक्ता विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार पीटीआई राजेश श्रीवास्तव होंगे। समिति का सदस्य-सचिव सहायक संचालक जनसंपर्क यशवंत सिंह बरारे को बनाया गया है।  

एमसीएमसी के कर्त्तव्य

यदि कोई राजनैतिक दल या अभ्यर्थी यदि कोई विज्ञापन प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया (टीवी, केबिल नेटवर्क, सिनेमा हाल, रेडियो) पर प्रकाशित/प्रसारित कराना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। समिति द्वारा अनुमोदित/यथा संशोधित विज्ञापन का ही प्रकाशन एवं प्रसारण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता के किन्ही भी प्रावधानों का उल्लंघन ऐसे विज्ञापन/प्रसारण से नहीं होना चाहिए।

पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रकाशन/प्रसारण के दिनांक से 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक को 7 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। समिति द्वारा प्रस्तुत ऐसे आवेदन पत्र का निराकरण दो कार्य दिवस के भीतर किया जायेगा एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदक को समिति के निर्णय से अवगत कराया जायेगा
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours