News In Short-16 May 2022-राजघाट पूरी गर्मी तक बुझा सकता है शहर की प्यास




 
News In Short : ख़बरें संक्षेप में 
सागर वॉच/16 मई 2022

समस्या निवारण शिविर 

नगर निगम वार्ड स्तर पर नागरिकों की समस्या निवारण  के लिये  शिविर लगाने जा रहा है। इससे उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो सके  इन शिविरों में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं,रोजगारमुखी योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। 

समस्या निवारण शिविर अवकाश के दिनों को छोड़कर हर रोज दो वार्डो में लगेंगे  शुरूआती दो शिविर  क्रमांक 1 के इंद्रानगर, ओर गौरनगर वार्ड का शिविर 16 मई 2022 को सिंधी धर्मशाला सिविल लाईन में आयोजित किया जा रहा है।

राजघाट में जलापूर्ति के लिए है पर्याप्त जल 

शहर की जलावर्धन योजना राजघाट बांध में ग्रीष्मकाल की जरूरत की हिसाब से  पर्याप्त पानी उपलब्ध है। बाँध में उपलब्ध लगभग 23 एम.सी.एम.पानी से  शहर एवम उपनगर मकरोनिया को 30 जून से अधिक समय तक पेजयल की आपूर्ति की जा सकती है। बाँध से बिना रुके जलापूर्ति के लिए  रॉ-वाटर पर एक एवं इंटकबेल पर दो पम्प रिजर्व में तैयार रखें है साथ ही पानी को शुद्व करने हेतु क्लोरीन और एलम भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

जिले में शुरू होंगे आठ संजीवनी उपचार केंद्र 

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के अंतर्गत पूरे प्रदेश की भांति सागर नगर में भी 8 क्लीकिन खोली जाना है इसी क्रम में प्रारंभिक तौर पर पुरानी डफरिन अस्पताल भवन एवं पंतनगर वार्ड स्थित कोरी समाज सामुदायिक भवन में शीघ्र ही इनकी शुरूआत की जाना है 
पंतनगर वार्ड के कोरी समाज के सामुदायिक भवन में प्रारंभ हो रहे मुख्यमंत्री संजीवन क्लीनिक से लगभग 7-8 वार्डो की जनता लाभान्वित होगी। इस से  उन्हें छोटी छोटी बीमारियों के इलाज हेतु दूर ना जाकर इसी क्लीनिक में निःशुल्क इलाज प्राप्त होने लगेगा।

मुफ्त स्वास्थ्य मेला 17 मई से 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेश  बौद्ध ने बताया कि आजादी के  अमृत  महोत्सव के तहत सागर में दो दिवसीय जिला स्तरीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है यह मेला जिला चिकित्सालय तिली रोड सागर  में मंगलवार 17 मई एवं बुधवार 18 मई को प्रातः 10 से दोपहर बजे तक आयोजित किया जायेगा।

मेले में  सभी बीमारियों की मुफ्त जांच होगी,0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग, टीकाकरण, दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये जाना, कोविड-19 टीकाकरण, परिवार कल्याण साधन नसंबदी, , पोषण आहार,स्वच्छता, एड्स परामर्श दिया जायेगा  इसके अलावा आयुर्वेद्व, होमोपैथी के चिकित्सकों द्वारा जांच, लेबोटरीज जांच तथा  दवाईयों का  मुफ्त  वितरण किया जायेगा। साथ ही  रक्तदान शिविर, नेत्रदान, देहदान आदि स्वेच्छा से आमजन द्वारा किया जा सकता हैं।  


विद्यार्थियों को वितरित होंगी साबूत मूंग 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण तहत जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक द्वारा  प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को साबुत मूंग का निःशुल्क वितरण किया जाना है । कलेक्टर ने बताया कि जिले के शासकीय मिडिल एवं प्रायमरी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को 176 दिवसों के लिए खड़ी मूंग का वितरण किया जाना है। 

इसके लिए जिले 2 लाख18 हजार से अधिक का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बच्चों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। संबंधित शैक्षणिक संस्था के गुरूजन पूर्व उल्लेखित स्कूलों के बच्चों को अपने साथ लाएंगे और उचित मूल्य दुकानों से निर्धारित मात्रा मिडिल क्लास के हरेक बच्चे के लिए 15 किलो ग्राम तथा प्रायमरी स्कूलों के प्रत्येक बच्चें को दस किलोग्राम खडी मूंग दाल निर्धारित थैलों में भरी हुई प्रदाय की जाएगी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours