Rabi Crop Procurement-उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारी स्वयं करेंगे

Rabi Crop Procurement-उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारी स्वयं करेंगे

सागर वॉच/15 मार्च 2022/ 
एसडीएम, तहसीलदार एवं जेएसओ उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें एवं समस्त रबी उपार्जन केंद्र पर भंडारण, परिवहन, बारदाने सहित समस्त अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए ।


बैठक में  डिफ्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, जिला खाद्य अधिकारी राजेंद्र बायकर,  पीके परोहा,  पीएल कावड़कर, डीसी राय, समस्त ट्रांसपोर्टर सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर ने बताया  कि इसी प्रकार उपार्जित फसल के भुगतान की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित होगी। इसके लिए उनको अपने अपने बैंक खातों में आधार नंबर लिंक कराना अनिवार्य होगा।

 
उन्होंने बताया कि परिवर्तित व्यवस्था में फसल बेचने के लिए किसान, निर्धारित पोर्टल से नजदीक के उपार्जन केन्द्र, तिथि और समय खंड  का स्वयं चयन कर सकेंगे। उपार्जन केन्द्र, तिथि और समय खंड का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन प्रारंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र तिथि और समय खंड का चयन किया जा सकेगा।

अब किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे प्राप्त होगा, इससे बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की प्रविष्टि में त्रुटि से भुगतान में होने वाली असुविधा समाप्त हो जाएगी।

नवीन पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अद्यतन रखे। इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले की तहसीलों में संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना मोबाईल नंबर अद्यतन करा सकते है एवं डाक घर में संचालित आधार सुविधा केन्द्र का भी उपयोग किया जा सकता है।

आधार नंबर से बैंक खाता लिंक कराने के लिए बैंकों के साथ भी समन्वय किया जायेगा। ताकि किसान का बैंक खाता आसानी से उसके आधार नंबर से लिंक करा सकें। डाटा संशोधन एवं पंजीयन सत्यापन, भूमि स्वामी पंजीयन की प्रक्रिया,  पंजीयन के लिए निर्धारित एप्लीकेशन को वेबसाइट के माध्कयम से उपयोग करे। गिरदावरी किसान एप को एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

   किसान द्वारा दर्ज कराए गए नाम एवं भू-अभिलेख डाटा में दर्ज नाम का मिलान पंजीयन केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा किया जाकर पोर्टल पर प्रविष्टि की जाएगी।

गिरदावरी में खसरों पर दर्ज फसल एवं बोए गए सिंचित/असिचित रकबे का पंजीयन किया जा सकेगा। इसके उपरांत किसान को अपने सही आधार नंबर प्रविष्ट करना होगा। आधार प्रविष्टि के उपरांत यूआईडीएआई से पंजीकृत एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से सत्यापन उपरांत आधार डाटाबेस में किसान की दर्ज पूर्ण जानकारी यूआईडीएआई से उपार्जन पोर्टल पर प्राप्त होगी।

      कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर 25 मार्च के पूर्व बारदाना सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे और इसका भौतिक सत्यापन समस्त विभागीय अधिकारी तहसीलदार सहित अन्य वरीय अधिकारी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन भी समय पर हो और वेयर हाउस में सर्वेक्षक का मोबाइल नंबर, भण्डार गृह के बाहर चस्पा करें ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours