News In Short 06 Mar 22-आगामी रबी विपणन वर्ष के लिए पंजीयन10 मार्च तक

RABI CROP-आगामी रबी विपणन वर्ष के लिए पंजीयन10 मार्च तक

NEWS IN SHORT
 /
 ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच / 6 मार्च 2022/

↺ किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने गेहूँ की खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च से  बढाकर 10 मार्च कर दी है। कलेक्टर  ने  किसानों  सभी से अनुरोध किया है कि वे  रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर करवा लें ।

किसानों के पंजीयन के दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को पंजीयनकर्ता को देने से संबंधित किसान की का पंजीयन आसानी से हो जाएगा। साथ ही जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, वे नजदीकी सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापित कराने के बाद पंजीयन करा सकते है।

व्यवसायिक खेती के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण 9 मार्च से  

↺ आत्म निर्भर मप्र की दिशा में उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने हेतु औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण  9 से 11 मार्च, दोपहर एक से 4 बजे तक दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में औषधीय पौधे अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता तथा सुगंधीय पौधे लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेन्था, खस आदि की कृषि तकनीक, प्राथमिक प्रसंस्कण, उद्योग और बीजों, प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्ति स्थलों तथा मार्केटिंग हेतु संभावित बाजार की जानकारी दी जाएगी। 

साथ ही होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जड़ी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि के संबंध में विस्तित रूप से जानकारी दी जाएगी। किसान प्रषिक्षण हेतु सेडमैप के जिला समन्वयक एन.एस. तोमर के मो.नं. 8319656369 पर पंजीयन 8 मार्च तक करा सकते है।  

 

शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेट करना जरूरी

↺ आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा कोषालयीन सॉफटवेयर आईएफएमएसआई के अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय सेवकों के ईएसएस प्रोफाईल में प्रविष्टि पूर्ण कर अपडेट किया जाना जरूरी है। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा ईसीएस प्रोफाइल अपडेट नहीं किये जाने को कलेक्टर ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से स्थिति को अत्यंत असंतोषजनक बताया । 

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अधीनस्थ सभी शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेट का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें और कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जिला कोषालय में प्रस्तुत करें। समस्त शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल अपडेट का कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित आहरण एवं सवितरण अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 


ग्राम गौरव दिवस पर 8 मार्च को 

↺ राज्य शासन ग्राम द्वारा 8 मार्च को सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं में ”गौरव दिवस”  चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं के दौरान प्रत्येक ग्राम की एक सकारात्मक एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की जायेगी।

ग्राम के विकास और कल्याण के लिए सर्व भागीदारी से दूरगामी विकास और कल्याण की रणनीति तैयार करने के संबंध में, ग्रामों में पारस्परिक सृजनात्मक कला के पारस्परिक ज्ञान आदि का अभिलेखीकरण करना तथा उसमें विकास और बढोत्तरी करने के संबंध में व ग्राम के बाहर ग्राम की जिले, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के सबंध में चर्चा होगी  

बिजली आपूर्ति बंद होने पर 1912 पर संपर्क करें


↺ ख़राब मौसम की शुरूआत में विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध (लोकल फाल्ट) होने की घटना ज्यादा होती है। ऐसे में बिजली प्रणाली को दोष देने की बजाय उस दौरान उठाए गए कदमों को समझना चाहिए। दूसरी बात बिजली के खम्बों में बिजली प्रवाहित न हो, इसके लिए आपने चाकलेटी रंग या सफेद रंग के इंसूलेटर खम्बे में लगे देखे होंगे। बिजली आपूर्ति अवरूद्ध होने पर  बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।

 गर्मी के मौसम में ऐसे घटाएँ बिजली की खपत   

↺ गर्मी के  मौसम में बिजली की खपत करने के लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये हैंः- ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है,इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है।

ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें। 

कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर करायें। कूलर के रेगुलेटर की भी जांच करायें। 

इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है। घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर,बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें। रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखायी दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।

रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें।  वायरिंग पुरानी-खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।                          

अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता आवेदन 7 मार्च  तक 

↺ भारतीय डाक विभाग द्वारा रविवार 13 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डाक विभाग इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में आफ लाईन प्रतियोगिता के साथ-साथ घर बैठे शामिल होने की सुविधा भी दे रहा है। 

ऑफ लाईन भाग लेने के लिए 7 मार्च तक विद्यालय के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। पत्र लेखन का विषय ‘‘राइट ए लेटर टू समवन इन्फ्लूएंशिएल इक्सप्लेनिंग व्हाय एण्ड हाऊ दे शुड टेक एक्शन ऑन द क्लाइमेट क्राइसिस अर्थात प्रभावशाली व्यक्ति को यह बताते हुए पत्र लिखे की उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए’’ निर्धारित किया गया है। 

इस प्रतियोगिता में नौ वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये एवं 5 हजार रुपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः पचास हजार रुपये, 25 हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये तथा एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम तीन प्रविष्टियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जायेगा। साथ ही वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदाय किये जायेंगे। 

स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न, स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर निश्चित किया जायेगा। ऑफलाईन भाग लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से प्रवर अधीक्षक डाकघर, भोपाल संभाग के कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 7 मार्च है।


“अपराजिता मार्शल आर्ट प्रशिक्षण”

↺ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से अपराजिता कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। संचालक, महिला-बाल विकास ने बताया है कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले की 150 किशोरी बालिकाओं को जूडो, कराटे, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग एवं कुश्ती में दस दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा खेल और महिला-बाल विकास विभाग के समन्वय से दस दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर होगा।

महिला-बाल विकास विभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खेल अधिकारियों से समन्वय कर 8 मार्च से प्रशिक्षण प्रारंभ करना और चयनित बालिकाओं की प्रशिक्षण-सत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला खेल अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र दिये जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में शौर्य दल और बालिका गृह की किशोरियों को भी सम्मिलित किया जायेगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours