News In Short 27 Mar 22-संगठन की ताकत उसके सदस्यों से आंकी जाती है-कांग्रेस

प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच/27 मार्च 22

प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा

↺ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय कपूर का कहना है कि किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों से आंकी जाती है। कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है कि प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य रहा है। 

पार्टी के  सदस्यता अभियान व् विधानसभा चुनाव् की समीक्षा के लिए रविवार को  सागर आये पीपीसी के सचिव सह प्रभारी कपूर ने  शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले तीनबत्ती पर स्थित पार्टी के मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।  

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश इस समय  विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। आम जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है और कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है। इस पीड़ित आवाम को पार्टी से जोड़कर उन्हें राहत दिलाने की कोशिश  कांग्रेसजनो को करना चाहिए।

छात्रवृत्ति  पोर्टल  पर आवेदन करें 

↺ मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा के लाभ हेतु मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियां स्टेट छात्रवृत्ति  पोर्टल  पर आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को उक्त पोर्टल पर लाभ लेने हेतु अतिशीघ्र आवेदन करवाने के निर्देश  दिए गए हैं। 

28 मार्च से शरू होंगी 11वीं की कक्षाएँ 

↺ लोक शिक्षण आयुक्त मप्र ने सभी संभागीय संयुक्त सचांलक लोक शिक्षण संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को शिक्षण सत्र 2022-23 हेतु प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 28 मार्च से कक्षा 11वीं की कक्षाएँ संचालित करने के लिए कहा  हैं। इन कक्षाओं में 10 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके विद्यार्थी शामिल होगें। 

अधिकृत जानकारी के मुताबिक 11वीं की कक्षा का संचालन विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की मदद से किया जाएगा। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय में आवश्यक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगे। इस हेतु वे बोर्ड, स्थानीय परीक्षाओं के मूल्यांकन में आसंजित शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर सकेंगे। 

कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संकाय चयन हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा । विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की सहमति से कक्षा 11वीं में संकायवार विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश दिया जाये। 

 गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को         

↺ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 29 मार्च दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के साथ-साथ सागर जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 23 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित होकर वह अपने अपने घरों में पूजन अर्चन करने के पश्चात गृह प्रवेश करेंगे । कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सागर जिले में 23064 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया जाएगा।

  उन्होंने बताया कि जिले के 11 विकासखण्ड में बंडा में 2603, बीना में 1104, देवरी में 1886, जैसीनगर में 1804, तीसरी में 2764 ,खुरई में 1374, मालथौन में 2052 ,राहतगढ़ में 2332 ,रहली मैं 3119 ,सागर में 2747 एवं शाहगढ़ विकासखंड में 1279 हितग्राहियों का गृह प्रवेश किया जाना है । श्री सिंघल ने बताया कि इसके पश्चात भी जो पात्र हितग्राही वंचित रह गया है उनको भी शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत कर आवास का गृह प्रवेश कराया जाएगा।

16000 से अधिक नवसाक्षर ने दी परीक्षा

16000 से अधिक नवसाक्षर ने दी परीक्षा 

↺ जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सुधीर तिवारी ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण भोपाल द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में सागर जिले में 1857 सामाजिक चेतना केंद्र परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें 16000 से अधिक नवसाक्षर ने 11 विकास खंडों में परीक्षा दी।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान एनआईओएस के द्वारा संपूर्ण परीक्षा का परीक्षा फल जल्दी ही घोषित किया जाएगा ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours