News In Short-21 Mar-22- शिकायतें अनसुनी छोड़ने में प्रदेश में सागर सबसे आगे

News In Short-21 Mar-22- शिकायतें अनसुनी छोड़ने में प्रदेश में सागर सबसे आगे

News In Short : 
ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच/21 मार्च 2022


शिकायतें नहीं सुनने पर अधिकारीयों  की रुकेंगी वेतनवृद्धि

↺ सी.एम. हेल्पलाईन की मासिक ग्रेडिंग के संबंध में शिकायतों अनसुनी रहने की श्रेणी में होने के कारण सागर जिले विगत माह में राज्य स्तर पर अंतिम पायदान पर हैं। इसके चलते कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख को चेताया है कि आगामी माह में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अनसुनी रहने पर  जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेंगी। 

उल्लेखनीय है कि विभागीय जिला प्रमुखों को सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण हेतु टीएल, समीक्षा बैठकों एवं पत्रों के द्वारा अवगत कराया जाता हैं। इसके उपरांत भी समीक्षा में कतिपय विभागों के अधिकारियो (लेविल-1 एवं लेविल-2) द्वारा शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं किये जाने से शिकायतें नॉन अटैंडटेड की श्रेणी में प्रेषित हो रही है। 

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना  

↺ प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने,के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

योजना के अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उर्त्तीण होने पर 40,000 रूपये, मुख्य परीक्षा में उर्त्तीण होने पर 60,000 रूपये एवं साक्षत्कार उपरांत चयन होने पर 50,000 रूपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार म प्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उर्त्तीण होने पर 20,000 रूपये , मुख्य परीक्षा में उर्त्तीण होने पर 30,000 रूपये एवं साक्षात्कार उपरांत चयन होने पर 25,000 रूपये प्रदान किये जाते हैं ।

कलेक्टर ने कहा है कि, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने संघलोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है वे अपने दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते है। प्रोत्साहन राशि के लिए प्रत्येक अयार्थी को  निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।


फीस के संबंध में बैठक 23 मार्च को

↺ शैक्षणिक सत्र 2021-21 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों की 2.0 एनआईसी पर फीस केपिंग शासकीय दर अनुसार की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में 23 मार्च को शाम 6 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।                             

रेलवे गेट नंबर 36 बंद रहेगा

↺ लिधौरा-गिरवर रेलवे गेट नंबर 36सी रेलपथ अनुरक्षण एवं एलएचएस रोड अप्रोच के कार्य कारण 22 से 24 मार्च तक दिन व रात के लिए सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
                 

महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी

↺ राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में मार्च 2022 से 11 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में बढ़ा हुआ मंहगाई  भत्ते का भुगतान माह मार्च पेड अप्रैल 2022 से मिलेगा। उपरोक्त वृद्धि के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 मार्च 2022 से कुल 31 प्रतिशत हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शासकीय सेवको को माह अक्टूबर 2021 (भुगतान माह नवम्बर 2021) से सातवें वेतनमान में 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।

  
कम्पाउंडिंग शुल्क में 30 जून तक मिलेगी  छूट

↺ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  ने बताया कि राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी, 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रावधान किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 30 जून 2022 कर दी गई है।

अनुज्ञा के बिना भवन निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। नगरीय निकायों को प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

छात्रवृत्ति के लिए प्रोफाइल पंजीकरण जरूरी 

↺ पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के विद्यार्थियो के लिये ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन करने हेतु निकट भविष्य में निर्माणाधीन नए एमपीटास सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियो को स्वयं का प्रोफाईल पंजीकरण होना आवश्यमक होगा। 

विद्यार्थी अपना प्रोफाईल पंजीकरण के लिए आधार कार्ड (आधार कार्ड में पूर्ण डाटा यथा सही नाम पूर्ण जन्म दिनांक प्रारूप में, आधार से मो. नंबर लिंक) यथा संभव डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी एवं समग्र सदस्य आईडी, विद्यार्थी के छात्रवृति आवेदन मे दर्ज बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो, समग्र डाटाबेस में विद्यार्थी के परिवार मुखिया से संबंध, लिंग, पूर्ण जन्म दिनांक प्रारूप में, जाति- उपजाति, माता-पिता का नाम अद्यतन होना आवश्यक है।

विद्यार्थी एमपीटास सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन करने के लिये उक्त दस्तावेजों की तैयारी पूर्ण कर रखें। दस्तावेजो के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृति आवेदन करने से वंचित रहता है तो इसका समस्त जवाबदारी स्वयं विद्यार्थी होगा।


मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता  

↺ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता और प्रत्येक वोट के महत्व के लिये ‘‘माय वोट इज माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट’’ प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक 31 मार्च तक शामिल हो सकता हैं। 

प्रतियोगिता के संबंध में https://ecisveep.nic.in/contest/     से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागियों के लिये प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये हैं। नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से मतदाता जागरूकता के लिये होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।
     
गीत, वीडियो बनाना, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के सदस्यों के द्वारा 31 मार्च तक किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना पंजीयन आयोग की वेबसाईट पर करना है। साथ ही अपनी प्रविष्टि आयोग को ईमेल आईडी से भेजना है।

सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही रुचिकर व्यक्तियों , पेशेवर व्यक्तियों तथा संस्थागत संस्थानों में आयोजित की जायेगी । गीत प्रतियोगिता में संस्थागत पेशेवर तथा शौकीन व्यक्तियों की श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में क्रमशः एक लाख, 50 हजार तथा 30 हजार एवं 15 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे । वीडियो बनाना प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार एक लाख, तृतीय पुरस्कार 75 हजार एवं विषेष 30 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।

इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में भी क्रमशः 50 हजार , 30 हजार एवं 20 हजार तथा 10 हजार विषेष की राशि प्रदान की जायेगी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय के साथ विशेष सांत्वना पुरस्कार के रूप में भी नगद राशि प्रदान की जायेगी ।

स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 20000, 10000, 7500 रुपये का पुरुस्कार के साथ 50 प्रतिभागियों को विशेष सांत्वना पुरुस्कार के रूप में 2000 रु . की राशि प्रदान की जायेगी।  

लू से बचने के उपाए  

↺ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेश बौद्ध ने बताया कि निम्न सावधानियों को जनमानस तक पहुॅंचाने के हेतु सभी संस्था प्रभारियों को निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में लू (तापघात) की संभावना बढ़ जाती है। यह जानलेवा भी हो सकती है। ग्रीष्म ऋतु में पीने के पानी की बहुत कमी हो जाती है एवं पानी के दूषित होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके कारण जलजनित बीमारियों की महामारी होने की संभावना भी बढ जाती है आमजन को लू से बचने व उपचार के बारे में निम्न सावधानियां रखना जरूरी है ।

1. गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय सफेद या हल्के रंग के ढीले कपडों का प्रयोग करें,बिना भोजन किये बाहर ना निकलें भोजन करके एवं पानी पीकर बाहर निकलें ।
2. गर्मी के मौसम में गर्दन के पीछे के भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढककर ही धूप में निकले रंगीन चष्में व छतरी का उपयोग करें ।
3. गर्मी में हमेशा अधिक मात्रा में पानी एवं पेय पदार्थों का सेवन करें ।
4. जहॉं तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर व्यायाम मेहनत/अन्य कार्य ना करें बहुत अधिक भीड ,घर में घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावष्यक होने पर ही करे घर से बाहर ना निकलें ।
यदि कोई व्यक्ति लू (तापधात) से प्रभावित होता तो निम्न तरीकों से प्राथमिक उपचार किया जावे ।
1. रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपडे ढीले कर लिटा दें एवं हवा करें ।
2. रोगी को होश  में आने की दशा  में उसे ठण्डे पेय पदार्थ  जीवनरक्षक घोल कच्चा आम का पना आदि दें प्याज का रस अथवा जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण हेतु शरीर पर मला जा सकता है ।
3. रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये संभव हो तो उसे ठण्डे पानी से स्नान करायें या उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पटिटयां रखकर उसके पूरे शरीर को ढक दें इस प्रक्रिया को शरीर का तापमान कम होने तक दुहरायें । इस उपचार से मरीज ठीक नहीं होता हे तों उसे निकटतम स्वास्थ्य संस्था में जाकर उपचार लें। 

मानसून पूर्व मेंटेनेंस मई तक पूरा करें

↺ मध्यप्रदेश ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने जबलपुर मुख्यालय में आयोजित ट्रांसको की रिव्यू मिटिंग में निर्देश दिए कि लाइनों और सब-स्टेशनों के मानसून पूर्व मेंटेंनेंस के सभी कार्य मई माह तक अनिवार्य रूप से कर लिए जायें। मानसून में ट्रांसमिशन कंपनी के कारण प्रदेश में किसी भी तरह का कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए।
कंपनी की अति उच्च्दाब लाइनों की प्रभावी मानीटरिंग और उत्कृष्ट रखरखाव के लिए नई अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किये जाने के निर्देश भी दिये। इससे प्रदेश शासन की मंशानुसार उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours