News In Short-02 Mar 22-बैंक के बुलावे के बाद भी ऋण नहीं लेने वाले हितग्राहियों के पीएम आवास होंगे निरस्त

महादेव इंडस्ट्रीज की नमकीन फैक्ट्री  हुई सील

NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में
सागर वॉच / एक मार्च 2022


महादेव इंडस्ट्रीज की नमकीन फैक्ट्री  हुई सील 

↺ जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत पगारा रोड स्थित महादेव इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही की गई। अधिकृत जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में महादेव इंडस्ट्रीज की नमकीन के कारखाने में 6 क्विंटल 50 किलो से अधिक बगैर आयोडीन युक्त नमक पाया गया। इस नमक का उपयोग नमकीन बनाने में किया जा रहा था।
कार्रवाई में संपूर्ण नमक को सील कर दिया गया है व महादेव इंडस्ट्रीज के संचालक विशाल लालवानी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

News In Short-02 Mar 22-बैंक के बुलावे के बाद भी ऋण नहीं लेने वाले हितग्राहियों के पीएम आवास होंगे निरस्त

 हितग्राहियों के पीएम आवास होंगे निरस्त

↺ मेनपानी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित मकानों हेतु हितग्राहियों को बैकों से ऋण राशि स्वीकृत करने की प्रक्रिया नगर निगम द्वारा शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है । आवास आवंटन हेतु अंशदान राशि 20 हजार जमा करने वाले हितग्राहियों को बैकों में कागजी कार्यवाही करने कोई परेशानी के बैंकों के माध्यम से रू. 1 लाख 80 हजार की राशि स्वीकृत के लिये बैंक में पृथक से कर्मचारी और एंजेसी के कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है। उस हितग्राही को मोबाईल पर सूचना देकर उन्हें बैंक में बुलनाने का कार्य करें ताकि हितग्राहियों को कोई परेशान ना हो।
 इस कार्य में गति देने हेतु नगर निगम आयुक्त ने सेंट्रल बैंक सिविल लाईन शाखा पहूॅचकर क्षेत्रीय प्रबंधक और बैंक मैनेजर से मुलाकात कर  प्रगति की जानकारी ली। बैेंक मैनेजर ने बताया कि अभी भी कई हितग्राही है ऐसे है जो सूचना देने के बाद भी बैंक नहीं आकर कागजी कार्यवाही  पूर्ण नहीं कर रहे है जबकि उनसे बार-बार दूरभाष से संपर्क किया जा रहा है 

इस सिलसिले में  निगमायुक्त ने सूचना मिलने  के बाद भी बैंक आकर अपने ऋण प्रकरण स्वीकृत नहीं करा रहे हितग्राहियों द्वारा तीन दिन की अवधि में बैंक आकर अपनी कागजी कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर उनके आवास आवंटन के आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही करने के लिए कहा है।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours