News In Short- 08 Feb 2022-सागर के फर्नीचर की देश-विदेश में अच्छी मांग है

News In Short- 08 Feb 2022-सागर के फर्नीचर की देश-विदेश में अच्छी मांग है

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 08 फरवरी  2022


सागर के फर्नीचर की देश-विदेश में अच्छी मांग है

↺ सागर के फर्नीचर की देश-विदेश में अच्छी मांग है, किन्तु फर्नीचर इकाइयों के कारण शहर में प्रदूषण, यातायात की समस्या होती है और आगजनी की आशंका बनी रहती है, जिस कारण इन इकाइयों को शहर से बाहर प्रतिस्थापित किया जाना अत्यावश्यक है। फर्नीचर क्लस्टर में इन इकाइयों को प्रतिस्थापित किया जाएगा।

सोमवार को रवींद्र भवन में  कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर विधायक की उपस्थिति में फर्नीचर संकुल विकसित करने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में दिल्ली से आये कंसलटेंट एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा सागर के फर्नीचर निर्माता उद्यमियों को क्लस्टर विकास की जानकारी दी गयी एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया।

क्लस्टर का विकास केंद्र शासन की एम. एस. ई. - सी. डी. पी. योजना एवं मध्यप्रदेश शासन के भूमि आवंटन नियम 2021 तथा एम. एस. एम. ई. प्रोत्साहन योजना 2021 अंतर्गत किया जाएगा। क्लस्टर स्थापना हेतु फर्नीचर निर्माता उद्यमियों का कम्पनीज एक्ट की धारा 8 के तहत स्पेशल पर्पस व्हीकल बनाया जाएगा जिसके द्वारा क्लस्टर विकास संबंधी कार्य निष्पादित किए जाएंगे।

अटल भूजल योजना के  ग्राम पंचायतों में भू-जल बढ़ाने के प्रयास प्रारंभ

अटल भूजल योजना के  ग्राम पंचायतों में भू-जल बढ़ाने के प्रयास प्रारंभ


↺ अटल भूजल योजना अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (एनपीएमयू) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर द्वारा  जिले में योजना अंतर्गत चयनित  सागर विकास खण्ड की  गिंदवानी एवं किशनपुरा ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया गया।  तथा अटल भूजल योजना के तहत तैयार किए गए वॉटर सिक्योरिटी प्लान (डब्लूएसपी)में सामुदायिक सहभागिता का सत्यापन किया गया।

इस दौरान अटल  भूजल योजना राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू) द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता   तदर्थ समिति  के सदस्यों से चर्चा कर जानकारी ली गई, वहीं लोगों को पानी बचाने हेतु संदेश दिया गया एवं अटल भू जल योजना अंतर्गत तैयार की गई जल सुरक्षा योजना(डब्लूएसपी) में जन सहभागिता का सत्यापन किया गया।

जिले में योजना के तहत चयनित सागर विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा योजना (डब्लूएसपी)तैयार की जा चुकी है एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यू सी आई) द्वारा सागर ब्लॉक की सात  ग्राम पंचायतों (भैंसा, कुड़ारी, सिधुगवा,ढाना ,   पड़रिया , रीछावर   एवं बदोना)का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन कार्य भी किया जा चुका है।

ज्ञात हो अटल भूजल योजना समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम है। जिसके तहत ग्राम की जनसंख्या पशुधन और कृषि हेतु पानी की मांग और ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के अंतर को दृष्टिगत रखते हुए मांग और आपूर्ति प्रबंधन करते हुए जल सुरक्षा योजना(डब्लूएसपी) का निर्माण ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उक्त योजना में डिस्टिक इंप्लीमेंटेशन पार्टनर (डी आई पी) के रूप में चयनित हैं। 

शिक्षा विभाग में क्रमोन्नति संबंधी प्रकरण लंबित न रहे- कलेक्टर

शिक्षा विभाग में क्रमोन्नति संबंधी प्रकरण लंबित न रहे- कलेक्टर 

↺ शिक्षा विभाग के लंबित क्रमोन्नति प्रकरणों का निराकरण दर्ज अवश्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टरने क्रमोन्नति प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला कोषालय से दो-सदस्यीय  कमेटी का गठन किया जाये एवं यह समिति दस दिवस में शिक्षा विभाग के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर के मुताबिक  शिक्षा विभाग में कोई भी क्रमोन्नति संबंधी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।


 स्वरांजलि

 ↺ संगीत विभाग, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविध्यालय में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में   विद्यार्थियों को लता जी के संघर्षों और सरल जीवन की जानकारी दी गयी । संगीत के विद्यार्थियों को  लता जी के द्वारा पाई उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता अर्जित करने के गुर बताए। कार्यक्रम में  विद्यार्थियों ने लता जी के गाए गीत, गजल, भजन गाकर स्वरांजलि अर्पित की 

संगीत के विद्यार्थियों में शिवांश, अहिंसा, अपूर्वा, मोहिनी, वैशाली, निखिल, आशीष आशुतोष, शुभम, आकाश, गगन ने अपनी प्रस्तुतियां दी। तबले पर शैलेंद्र राजपूत एवं हारमोनियम पर यशगोपाल श्रीवास्तव ने संगत दी। शिक्षकों में अतिथि विद्वान डॉ स्मृति त्रिपाठी ने लता जी का” मेरी आवाज़ ही पहचान है ” गीत गाया और अंत में डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने “राम रतन धन पायो” भजन की अंतिम प्रस्तुति दी।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours