Stirct Action- केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में बिक रहे थे तम्बाकू-युक्त पदार्थ

Stirct Action- केंद्रीय विश्वविद्यालय  परिसर में बिक रहे थे  तम्बाकू-युक्त  पदार्थ


सागर वॉच/ 06 जनवरी 2022/डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के परिसर स्थित दुकानों पर तम्बाकू संबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री की लगातार  शिकायतें मिलने के बाद विश्वविद्यालय की डॉ.  संपदा अधिकारी और सुरक्षा विभाग के संयुक्त टीम ने परिसर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया 

सुरक्षा अधिकारी डॉ. हिमांशु कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानों से तम्बाकू से संबंधित नशीले पदार्थ पाए गए संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि इस तरह के पदार्थ उनकी दुकानों पर पाए जाएंगे तो उनकी दुकानों का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी

टीम को अज्ञात रूप से तम्बाकू सामग्री भी मिली जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया और उन्हें विधिवत कार्रवाई कर नष्ट कर दिया गया गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में नशीले पदार्थों की बिकी और सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है


प्रो. जे. के. जैन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष नियुक्त

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने वाणिज्य विभाग के प्रो. जे. के. जैन को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति आगामी तीन वर्ष या उनकी सेवानिवृत्ति तक के लिए की गई है. इसके पूर्व प्रो. डी. के नेमा विभागाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours