News In Short-16 Jan 2022- बुंदेलखंड में मिल रहा है स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा

News In Short-16 Jan 2022- बुंदेलखंड में मिल रहा है स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा

NEWS IN SHORT
:
खबर संक्षेप में 

16/जनवरी/20

शहर को ऊंची स्वच्छता रैकिंग दिलाने सबका सहयोग जरूरी -ननि आयुक्त 

गर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर के वार्ड, रहवासी संघ, विद्यालय, बाजार, अस्पताल, होटल, कार्यालय की स्वच्छता रैकिंग की जा रही है, चूंकि नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये जाने मेें वार्ड, विद्यालय, बाजार , अस्पताल, होटल, कार्यालय आदि जब साफ एवं स्वच्छ रहेगें तो हमारा शहर भी साफ एवं स्वच्छ होगा इस हेतु शहर की सभी इन श्रेणिओं में आने वाले संस्थाओं की महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने वार्डवासियों एवं सभी विद्यालय, अस्पताल, बजार, होटल , कार्यालय सभी संस्थाओं के संचालकों से अनुरोध है कि अपने संस्थान एवं परिसर में साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग कर स्वच्छता अभियान में सहभागी बने एवं कोविड नियमों का पालन करें इसके अलावा जिन उक्त श्रेणियों के संस्थानों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग किया जायेगा उन्हें नगर निगम द्वारा चिन्हित कर प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ताकि अन्य नागरिक प्रतिष्ठान स्वच्छता के प्रति जागरूकता होगें।


बुंदेलखंड में मिल रहा है स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा

विवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में नेशनल स्टार्टअप डे का आयोजन किया गया। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गए स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर में भी नेशनल स्टार्टअप डे पर आनलाइन आयोजन किया गया। यहाँ  बताया गया कि स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर पिछले लगभग एक वर्ष से सागर शहर और समूचे बुंदेलखंड में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। 

इस कार्यक्रम में स्टार्टअप्स को संबोधित करते हुए सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ कि देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में स्टार्टअप उद्योग की बड़ी क्षमता है। देश में स्टार्टअप के लिए पहल साल 2016 में स्टार्टअप इंडिया के रूप में की गई थी।

सरकार ने स्टार्टअप कल्चर की प्रगति और उन्नति को बढ़ावा देने के लिए एक सक्षम वातावरण तैयार करने की दिशा में काम किया है। इसका देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है और अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे मानने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रतिनिधि ने बताया कि कोई भी स्टार्टअप अपने आइडिया को स्पार्क इन्क्यूबेशन की वेबसाइट http://www.sagarstartuppark.org/  का जाकर रजिस्टर कर सकता है। उसके बाद टीम उनसे संपर्क करके उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी।

मकरोनिया बुजुर्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू 

रयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया बुजुर्ग में 4 करोड़ 42 लाख की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण सांसद द्वारा किया गया इस मौके पर सांसद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की विश्वसनीयता कोरोना संक्रमण की पहली एवं दूसरी लहर में साबित हुई है। जबकि हर संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने के लिए प्रयास कर रहा था। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया का विकास सागर शहर से तेज गति से हो रहा है।

स्थानीय  विधायक ने कहा कि शीघ्र ही यह अस्पताल 30 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तरों की करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी होगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अभी सेंट्रल लैब भी चालू कराई गई है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. dafabet - Legalbet
    dafabet link 12bet is a legal online betting site. Dafabet is licensed 다파벳 to provide an interactive gambling service to matchpoint players. The site is licensed to provide

    जवाब देंहटाएं