Clean Technology Challenge-आपका एक आईडिया बना सकता है शहर को कचरा मुक्त

Clean Technology Challenge-आपका एक आईडिया  बना सकता है शहर को कचरा मुक्त

सागर वॉच/ 01 जनवरी 2022/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज शुरू किया है। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय स्वच्छ टैक्नोलॉजी चैलेंज के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश ने आम नागरिकों, संस्थाओं आदि से समाधान आमंत्रित किए हैं। अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आप इसमें 6 जनवरी तक शामिल हो सकते हैं।

निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि स्थानीय तकनीक को प्रोत्साहन, नवाचार और सामाजिक उद्यमियों को प्रोत्साहन के माध्यम से अपने शहर को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से यह चैलेंज शुरू किया गया है। इससे सीमित लागत के व्यावसायिक मॉडल उपलब्ध हो सकेंगे।

चैलेंज में चार प्रमुख थीम रखी गई हैं। सामाजिक समावेशन के तहत कचरा प्रबंधन की ऐसी तकनीक, विधिया या प्रयोग, जिनसे कचरा प्रबंधन में शामिल लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आ सके।

इसी तरह जीरो डंप थीम के तहत ऐसी तकनीक जिससे कचरा कम उत्सर्जित हो, रिसाइकल किया जा सके या ऐसी प्रक्रिया जिससे कचरे को आर्थिक और रोजगार मूलक साधन में तब्दील करते हुए जीरो वेस्ट अथवा जीरो डंप का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को प्रभावी बनाने की ऐसी विधियां, जिनसे लागत और डंप साइट पर जाने वाले वेस्ट को खत्म किया जा सके।

इसके अलावा पारदर्शिता को भी एक थीम के रूप में शामिल किया गया है। इसके तहत नगरीय निकायों में कचरा प्रबंधन के लिए ऐसी तकनीकी का प्रावधान एवं प्रक्रियाएं, जिसमें कचरा प्रबंधन, स्वच्छता सुविधाओं का रखरखाव, संचालन और जीवीपी प्रबंधन आदि की सहजता से मॉनिटरिंग की जा सके।

इन चारों थीम में से किसी के संबंध में आपके पास कोई समाधान है या यूनिक आइडिया है तो आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं। यदि आपका आइडिया चयनित होता है तो आप सफल व्यवसायी बन सकते हैं।

आप इस संबंध में नवाचार करना चाहते हैं, यूनिक स्टार्टअप आइडिया दे सकते हैं या कोई अन्य समाधान खोज सकते हैं तो अपने आइडिया को 6 जनवरी के पहले पंजीकृत कराना होगा। ये आइडिया विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर, एनजीओ, अन्य संगठन, विश्वविद्यालय, स्टार्टअप या कोई भी नागरिक दे सकता है।

बैठक में सीएस सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि यदि आइडिया का चयन किया जाता है तो उसे सफल उद्यम में तब्दील करने के लिए इन्क्यूबेशन सपोर्ट दिया जाएगा।

इसके अलावा सिटी और स्टेट अवार्ड जीतने का अवसर भी मिलेगा और नेशनल स्टार्टअप चैलेंज में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में होगा। रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी के पहले ही कराना होगा।

नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं, एनजीओ आदि के साथ 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे से नगर निगम कार्यालय में बैठक भी आयोजित की जाएगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours