Sanskrit Award-उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान का विविध पुरस्कार सागर के डॉ संजय को

Sanskrit Award-उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान का विविध पुरस्कार  सागर के  डॉ  संजय को

सागर वॉच /14 दिसम्बर /

संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डा.संजय कुमार को उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान,लखनऊ,का प्रतिष्ठित विविध पुरस्कार उनकी रचना अग्निपुराण का नाट्य दर्शन पर प्रदान किया गया है |यह पुरस्कार प्रतिवर्ष देश की किसी श्रेष्ठ साहित्यिक कृति पर दिया जाता है | 

संस्थान द्वारा 11000/. रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से उन्हें प्रेषित किया गया था जिसे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अपने कर कमलों से प्रदान किया | डा.संजय निरंतर अपने लेखन से संस्कृत के नवीन एवं महत्त्वपूर्ण विषयों को समाज के सामने लाने का प्रयास करते रहते हैं | 

इस तरह उन्होंने 06 पुस्तकें और लगभग 70 शोध पत्रों का लेखन किया है | इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ,कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा,अध्यक्ष-संस्कृत विभाग प्रो.आनंदप्रकाश त्रिपाठी,डा.नौनिहाल गौतम, डा.रामहेत गौतम ,डा.शशिकुमार सिंह डा.किरण आर्या और डा.ऋषभ भारद्वाज आदि उपस्थित रहे | विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं शुभ चिंतकों ने इस उपलब्धि डा.संजय कुमार को अनेकश: बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी|

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours